जीरो टिलेज मशीन पर किसानों को मिलेगी 43000 रुपए सब्सिडी

जानें, 90 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी

बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत जिसमे जीरो टिलेज मशीन, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन, जुताई, बुआई, सिंचाई, कटाई और गन्ना एवं उद्यान आदि कृषि यंत्र शामिल हैं।

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर सब्सिडी

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर छोटे-सीमांत किसानो, एससी-एसटी और महिलाओं को 80% सब्सिडी और सामान्य वर्ग के सभी किसानो को 75% तक की सब्सिडी या 32,000 रुपए तक मिलेगी।

90 प्रकार के कृषि यंत्र खरीदने के लिए जल्द करें आवेदन का समय 31 दिसंबर 2022 तक है। कृषि यंत्र अनुदान योजन का आप भी लाभ लेना चाहते हैं, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

सबसे पहले आपको कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर  सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा, इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा। कृषि विभाग जाच पड़ताल कर आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशी ट्रांसफर कर देगी।

सब्सिडी के लाभ के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट जरुरी है

किसान का आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, ट्रैक्टर की वैध आरसी, कृषि यंत्र खरीदी की रसीद, और किसान रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स की आवयश्कता पड़ेगी।

आवेदन करने के लिए योग्यता

अनुदान योजना में केवल बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो, किसान के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

यहां क्लिक करें