13 वीं किस्त से पहले किसानों को मिलेगा बिना गारंटी का लोन
एग्रीकल्चर टेक कंपनी, ओरिगो कमोडिटीज और फिनटेक कंपनी विवृति कैपिटल के बीच समझौता हुआ है। जिसमें किसानों को अब कम ब्याज दर पर बिना किसी गारंटी के लोन की सुविधा दी जाएंगी।
दोनों कंपनियों ने डिजिटल प्लेफॉर्म का उपयोग करते हुए मार्च, 2023 तक कम-से-कम 100 करोड़ रुपये का लोन बांटने करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत किसानों, एग्री ट्रेडर्स और किसान उत्पादक संगठनों को बिना किसी गारंटी के 2 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाएंगा।
साल 2011 में बनी गुरुग्राम बेस्ड ओरिगो कमोडिटीज एग्री-फिनटेक कंपनी हैं। यह कंपनी कमोडिटी सप्लाई चेन, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, ट्रेड और फाइनेंस उपलब्ध कराने से संबंधित काम करती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के पहले एग्रीकल्चर टेक कंपनी ओरिगो कमोडिटीज और फिनटेक कंपनी विवृति कैपिटल कंपनी किसानों को 16 से 17 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाएगी
कंपनी कृषि उत्पादकों और बैंकों के बीच एक कड़ी जोड़ने के रूप में अपने ईमंडी कैश प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। इससे किसानों और किसान उत्पादक संगठनों को फाइनेंस तक पहंुच बनाने में मदद मिलेगी।