किसानों को मल्टीक्राप थ्रेशर पर सरकार 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही हैं। राजकिसान पोर्टल पर सब्सिडी राशि की गणना कर सकते हैं।
कृषि विभाग द्वारा 20 बी.एच.पी से लेकर 35 बी.एच.पी क्षमता से अधिक के मल्टीक्राप थ्रेसर पर सब्सिडी दी जाएगी।
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत मल्टीक्राप थ्रेशर पर एससी/एसटी, लघु एवं सीमांत किसान तथा महिला किसानों को 50 प्रतिशत और सामान्य श्रेणी के अन्य किसानों को 40 तक सब्सिडी दी जाएगी।
सब्सिडी के लिए केवल वही किसान आवेदन कर सकते है, जिनके पास स्वयं के नाम से कृषि योग्य भूमि है। और ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक किसान के नाम पर है।