जानें, ककोड़ा की खेती से कैसे होगी भरपूर कमाई, कौनसा मौसम है बेस्ट
Posted - Jan 03, 2023
ककोड़ा क्या है ?
ककोड़ा एक सब्जी है। इसके फल छोटे होते हैं, जिन पर छोटे-छोटे कांटेदार रेशे पाए जाते हैं। यह विशेषकर जंगली क्षेत्रों में देखे जा सकते हैं। यह बरसात के मौसम में अपने आप जंगलों,झाड़ियों में उग आती है और फैल जाती है।
ककोड़ा की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी
ककोड़ा की खेती के लिए पर्याप्त जीवांश एवं उचित जल निकास युक्त रेतीली भूमि को उपयुक्त माना है। पर्याप्त जानकारी के अनुसार इसकी खेती में भूमि का पीएच मान 7 होना चाहिए।
ककोड़ा की बुवाई का सही समय
ककोड़ा की खेती व्यापारिक स्तर पर करना चाहते है, ककोड़ा की बुवाई जनवरी से फरवरी महीने में की जा सकती है और बारिश के सीजन में जुलाई महीने के अंत तक इसकी बुवाई की जा सकती है।
ककोड़ा की उन्नत किस्में
ककोड़ा की उन्नत किस्में में इंदिरा कंकोड़-1, अम्बिका-12-1, अम्बिका-12-2, अम्बिका-12-3 शामिल हैं। इन किस्मों में कम से कम 70 से 80 प्रतिशत तक अंकुरण क्षमता होती है।
ककोड़ा की खेती में सिंचाई
ककोड़ा की बुवाई बारिश के मौसम में की गई है, तो इसे अधिक सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती हैं। यदि बारिश समय पर नहीं होती हैं, तो हल्की सिंचाई कर लेनी चाहिए।
पैदावार और बाजार भाव
ककोड़ा की खेती से 4 क्विंटल प्रति एकड़ की पैदावार हासिल की जा सकती है। ककोड़ा का बाजार भाव 90 से 150 रुपये प्रति किलो तक का होता है।