एमके-वी ट्रैक्टर - मोनार्क ने लांच किया स्मार्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

एमके-वी सीरीज

इस नये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में एनवीडिया के एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) चिप का उपयोग किया गया है, इस ट्रैक्टर को बिना ड्राइवर के भी (AI) तकनीक के माध्यम से चलाया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के फीचर्स

एमके-वी ट्रैक्टर ऊर्जा लागत और डीजल उत्सर्जन को कम करता है,और हानिकारक हर्बिसाइड्स को कम करने में मदद करता है किसानो के लिए खेती करने के लिए भी अच्छा हैं।

पीटीओ पावर

एमके-वी ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 540 आरपीएम है इस ट्रैक्टर की एच.पी रेंज 40 से 70 एच.पी तक है, यह ट्रैक्टर ईंधन की बचत, कंपन और शोर को कम करता हैं।

बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगता है ?

एमके-वी ट्रैक्टर का बैटरी को चार्ज करने में 5 से 6 घंटे लगते हैं, 80 एम्पीयर चार्जर का उपयोग में लेते हैं, और 40 एम्पीयर चार्जर का उपयोग करते हैं तो 10 से 12 घंटे का समय लगता है।

विशेषताएं

एमके-वी ट्रैक्टर कम चार्ज होने पर या अज्ञात वस्तु होने पर अलर्ट का आलर्म बज जाता हैं, और टकराव की रोकथाम, RTK GPS का उपयोग 2 cms तक लिया हैं इसमें एडवांस तकनिकी का उपयोग किया गया हैं।

यहाँ क्लिक करे