जाने, आयशर 551 कीमत और इंजन कैपेसिटी की पूरी जानकारी

इंजन कैपेसिटी

आयशर 551 ट्रैक्टर में डीजल इंजन है। इसमें माइक्रो बॉश कंपनी का इनलाइन फ्यूल इंजेक्शन पंप है। यह 49 एचपी पावर के साथ 3300 सीसी कैपेसिटी प्रदान करता है।

आयशर 551 लिफ्टिंग कैपेसिटी

इस ट्रैक्टर में 2100 केजी की लिफ्टिंग कैपेसिटी है। इसमें कैट-2 के 3 प्वाइंट लिंकेज दिए गए हैं।

पॉवर स्टीयरिंग

आयशर 551 ट्रैक्टर में मैकेनिकल स्टीयरिंग और पॉवर स्टीयरिंग के ऑप्शन उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों में से किसी स्टीयरिंग का चयन कर सकते हैं।

ट्रांसमिशन सिस्टम

आयशर 551 ट्रैक्टर में पार्शियल कांस्टेंट मेश टाइप ट्रांसमिशन है। इसमें 8 गियर आगे और 2 रिवर्स गियर होते हैं। यह सिंगल और ड्यूल दोनो क्लच विकल्प में आता है।

आयशर 551 ट्रैक्टर में पीटीओ पावर

इस ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन शॉफ्ट टाइप की लाइव पीटीओ उपलब्ध है। यह इकोनॉमी मोड पर 1944 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से कार्य करता है।

आयशर 551 ट्रैक्टर प्राइस

आयशर 368 ट्रैक्टर कीमत 6.80 लाख रुपये से 7.10 लाख रुपये के बीच आता हैं। यह ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस है। जो हर राज्य में अलग - अलग हो सकती है।

यहाँ क्लिक करे