ई-साइकिल सब्सिडी योजना-जानें ई-साइकिल सब्सिडी योजना के दिशा/निर्देश 

ई-साइकिल सब्सिडी योजना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सरकार ने तेल, डीजल के दाम आसमान छू रहे किमतों जैसी इन समस्याओं को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी योजना को शुरू किया है।

उपलब्ध सब्सिडी

दिल्ली सरकार की ईवी पॉलिसी में शामिल करने के बाद साइकिल खरीदने वालों को ई-साइकिल की खरीद लागत पर वित्तीय राहत प्रदान करेगी।

खरीद पर सब्सिडी राशि

ग्राहकों को ई-साइकिल खरीद मूल्य पर मैक्सिमम 5,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 

इन मॉडलों पर मिलेगी सब्सिडी

इस योजना के तहत हीरो लेक्ट्रो कंपनी के पांच मॉडलों को दिल्ली ईवी पॉलिसी के तहत मंजूरी मिली है। स्वीकृत मॉडलों की जानकारी https://ev.delhi.gov.in/ev-search  पर उपलब्ध है। 

क्या होगी ई-साइकिल की कीमत?

जिनकी रफ्तार 28.5-45 किलोमीटर प्रति घंटा है, और कीमत 25,000-45,000 हजार रुपये के बीच है। उन पर शुरुआती 1,000 ग्राहकों को 7,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 23,499 रुपये से 47,499 रुपये कीमत पर दिए जाएगेे। 

इस प्रकार मिलेगी सब्सिडी राशि

साइकिल खरीदने और सब्सिडी की पूरी प्रक्रिया आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। बिक्री के बाद ग्राहक की ओर से डीलर द्वारा फाइनेंशियल इंसेंटिव लागू किया जाएगा। आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में 7 से 10 वर्किंग डेज के भीतर जमा कर दी जाएगी।

यहां क्लिक करें