फसल ऋण योजना : बिना ब्याज के कृषि ऋण, जानें पूरी जानकारी
3 लाख से अधिक किसानों को बिना ब्याज के कृषि लोन
राजस्थान सरकार बिना ब्याज के कृषि लोन योजना में मार्च 2023 तक 3.71 लाख नए ग्रामीण किसान परिवारों को शामिल करने की योजना बना रही है|
सरकार ने वर्ष 2022-23 में राजस्थान में 20 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली कर्ज बांटने का लक्ष्य रखा है।
सरकार द्वारा किसानों को वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंकों से वित्तीय सहायता बिना ब्याज के दिया जा रहा है।
योजना के अंतर्गत कृषि एवं अकृषि ऋण काश्तकारों एवं किसानों को सस्ती ब्याज दरो, सब्सिडी एवं बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
राजस्थान में 25 नवंबर तक 26.92 लाख किसानों का 12,811 करोड़ रुपए के ब्याज से मुक्त कर दिया गया। राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 1.29 लाख नए किसानों को इस योजना से जोड़ा है।
योजना के तहत अब कृषि उत्पाद प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए वर्ष 2023-24 तक नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ओर से 20-25 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाया जा रहा है।