पीएमएच 1-एलपी, जवाहर मक्का-8, पूसा विवेक 27 इम्प्रूव्ड, प्रकाश, जे.एच. 3189, नवज्योति, राजेन्द्र हाइब्रिड 1 और 2, सी.एच.एच. 12, जवाहर मक्का 216, पूसा हायब्रिड 1, पूसा हायब्रिड 2, शक्ति 1, गुजरात मक्का 2, एस.पी.वी -1041, शक्तिमान इत्यादि मक्के की उन्नत किस्में हैं।