मखाने की खेती : बुवाई से लेकर उत्पादन एवं कीमत की जानकारी
Posted - Oct 07, 2024
मखाना की खेती करने से पहले इसकी नर्सरी तैयार की जाती है। इसकी खेती के लिए चिकनी एवं चिकनी दोमट मिट्टी सबसे अधिक उपयुक्त है।
मखाने की नर्सरी नवंबर व दिसंबर महीने में तैयारी करनी चाहिए तथा अप्रैल तक पौधों की रोपाई करनी चाहिए।
किसान जितनी भूमि पर नर्सरी की खेती करना चाहता है उसके 20वें हिस्से के बराबर भूमि पर नर्सरी तैयार करनी चाहिए।
खेत में मखाने की नर्सरी डालने से पहले खेत की 2 से 3 बार गहरी जुताई की जाती है और करीब डेढ़ से दो फीट तक पानी भरा जाता है।
एक एकड़ में मखाने की खेती के लिए करीब 12 से 13 किलो बीज की आवश्यकता होती है। नवजात पौधा लगाते समय पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधों की दूरी 1.20 मीटर X 1.25 मीटर तक होनी चाहिए।
एक एकड़ खेत से करीब 12 क्विंटल तक मखाना का बीज निकलता है। कुल खर्च 70 से 75 हजार रुपए तक आता है।