बैंगन की खेती : बुवाई से लेकर उत्पादन तक की जानकारी
Posted - Oct 29, 2024
बैंगन की खेती के लिए बीजों की रोपाई जनवरी-फरवरी, अप्रैल-मई और जुलाई अगस्त महीने में करनी चाहिए।
बैंगन की उन्नत किस्मों में पूसा पर्पर लोंग, पूसा पर्पर कलस्टर, पूर्सा हायब्रिड 5, पूसा पर्पर राउंड, पंत रितूराज, पूसा हाईब्रिड-6, पूसा अनमोल आदि शामिल है।
एक हेक्टेयर में करीब 450 से 500 ग्राम बीज डालने पर करीब 300-400 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक का उत्पादन मिल जाता है।
बैंगन की खेती में किसानों को सिर्फ दो महीने में ही पैदावार मिलना शुरू हो जाती है।
बैंगन एक लंबे समय की फसल है, इसलिए अच्छे जल निकास वाली उपजाऊ रेतली दोमट मिट्टी उचित होती है और अच्छी पैदावार देती है।
बैंगन का अधिक उत्पादन पाने के लिए बैंगन के बीजों का सही रोपण होना चाहिए। दो पौधों के बीच की दूरी का ध्यान रखना चाहिए। दो पौधों और दो कतार के बीच की दूरी 60 सेंटीमीटर होनी चाहिए।