करेले की खेती : बुवाई से लेकर उत्पादन एवं कीमत की जानकारी

एक एकड़ खेत में करेले की खेती करने पर करीब 30 हजार रुपए तक की लागत आती है। किसान को अच्छी पैदावार के साथ लगभग 3 लाख रुपए प्रति एकड़ का मुनाफा होता है।
इन दिनों कई जगहों के किसान खेत में जाल (स्टेकिंग विधि) बनाकर करेले की खेती कर रहे हैं। इसकी खेती गर्मी और बरसात के मौसम में काफी मुनाफा देती है।
करेले की अच्छी पैदावार के लिए 35 डिग्री तक का तापमान उपयुक्त होता है। करेले की बुवाई के लिए उचित समय बरसात के दिनों में मई-जून और सर्दियों में जनवरी-फरवरी माना जाता है।
आर्का हरित किस्म के बीज को करेली की खेती के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। इस बीज से निकलने वाले प्रत्येक बेल में करीब 40 से 50 फल प्राप्त होते हैं।
अच्छे जल निकास के साथ बलुई दोमट मिट्टी वाले खेत में करेले की सफल खेती आसानी से की जा सकती है। एक एकड़ खेत में करेला की बुवाई के लिए लगभग 500 से 600 ग्राम बीज पर्याप्त होता है।
करेले के बीजों को 2 से 3 इंच की गहराई पर बोना चाहिए। नाली से नाली की दूरी लगभग 2 मीटर और पौधों की दूरी लगभग 70 सेंटीमीटर रखनी चाहिए।
Click To More