भारत में 2023 में लांच होने वाले खेती के लिए शानदार ट्रैक्टर्स
Posted - Mar 23, 2023
ट्रैक्टर इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियाें द्वारा जिन ट्रैक्टर्स को इस साल बाजार में उतारा जा रहा है, इनमें मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, मैसी 254 डायनाट्रैक, वीएसटी जेटोर 4511 प्रो, वीएसटी जेटोर 5011 प्रो, न्यू हॉलैंड सिंबा 30 आदि प्रमुख है।
कृषि के कार्यों के लिए प्रमुख ट्रैक्टर मॉडल्स में सॉलिस 7524, फार्मट्रैक 60, महिंद्रा नोवो 755 डीआई और महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई आदि शामिल है।
मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक 55 एचपी कैटेगरी का ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में किसान भाईयों को विभिन्न कृषि उपकरणों को चलाने के लिए 46 एचपी की पीटीओ मिलेगी। अतिरिक्त पावर के इस ट्रैक्टर का इंजन 200 न्यूटन मीटर की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
मैसी 254 डायनाट्रैक ट्रैक्टर में 50 एचपी रेंज का इंजन मिलता हैं। इस ट्रैक्टर में मन चाही जुताई के लिए किसान भाईयों को 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स का गियर बॉक्स मिलेगा।
न्यू हॉलैंड सिंबा 30 न्यू हॉलैंड इंडिया लाइन-अप का 30 एचपी श्रेणी का मिनी ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में 22 एचपी की पीटीओ पावर दी गई है। इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं।
किसानों को 2023 में फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर न्यू और अपडेट लुक के साथ मिलेगा। फार्मट्रैक 60 में नई तकनीक के साथ कई बेहतरीन फीचर्स किसानों को उपलब्ध होंगे। फार्मट्रैक 60 फार्मट्रैक इंडिया लाइन-अप का 55 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है