पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर मशीन, जानें पूरी जानकारी
Posted - Aug 09, 2022
पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर मशीन
पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर की सहायता से खेत की द्वितीयक जुताई की जा सकती है और कतारबद्ध बीज से बीज की दूरी बनाए रखते हुए बुआई की जा सकेगी।
किस संस्थान ने इसे बनाया है?
छत्तीसगढ़ के इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के लिए नई तकनीक पर दो कृषि मशीन क्रमशः बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर मशीन बनाई हैं।
लांच के बारे में
हरेली तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के ग्राम करसा में लगाई गई कृषि प्रदर्शनी में पशुचालित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर की लॉन्चिंग की।
पशुचालित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर
इस कृषि यंत्र में 750 वॉट (1 एचपी) की मोटर लगी है और इस मोटर को चलाने के लिए इसमें 48 वोल्ट पॉवर की बैटरी लगाई गई है। इसकी सहायता से 1 हेक्टेयर खेत को 5-7 घंटे में एक बार द्वितीयक जुताई की जा सकती है।
पशुचालित बैटरी ऑपरेटेड प्लांटर
पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड प्लांटर की सहायता से प्लांटर को कतार से कतार के बीच की दूरी फसल के अनुसार 20 से 50 सेन्टीमीटर तक व्यवस्थित रखते हुए कम समय में बीजों की बुवाई कर सकते हैं।
बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर की कीमत
पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर का मूल्य क्रमशः करीब 55-60 हजार रुपये और प्लांटर की लागत लगभग 20-25 हजार रुपये हो सकती है।