कृषि यंत्र किराए पर - किसान इस ऐप से किराए पर मंगवा सकेंगे ट्रैक्टर सहित आधुनिक कृषि यंत्र
Posted - Jul 20, 2022
मोबाइल ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य
खेती-किसानी में किसानों की पहुंच इन आधुनिक कृषि मशीनों की हो, इस उद्देश्य ये बिहार सरकार ने मोबाइल ऐप लॉन्च करने का फैसला किया है।
इन कृषि यंत्रों को किराये पर मंगा सकते है।
बिहार के किसान अब ओला-उबर की तर्ज पर ट्रैक्टर, रीपर, हैप्पी सीडर, लैंड लेव समेत अन्य सभी कृषि उपकरणों की ऑनलाइन बुकिंग कर उन्हें किराये पर सीधे अपने खेत तक मंगा सकेगा।
कृषि संयंत्र बैंक बनाए जा रहे
इस सिस्टम को पहले चरण में 2927 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक बनाए जा रहे हैं। बिहार सरकार ने 439 करोड़ रुपये का फंड किया है। अब तक 1803 पैक्सों में यंत्र बैंक बनकर तैयार हो गए हैं।
ऐसे तय होगा कृषि यंत्रों का किराया
बुकिंग करने के बाद किसान को एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा, जिसमें वे किराये पर कृषि उपकरण का इस्तेमाल कर सकेंगे। कृषि यंत्र बैंक में मौजूद यंत्रों का किराया तय करने के लिए प्रमंडल स्तर पर समिति बनी हुई है।
मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं
यहां पर किसान कृषि उपकराणों को किराए पर लेने संबंधी सभी जानकारी और मशीनों की उपलब्धा के बारें में जानने के साथ ही शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।
प्रत्येक पैक्स में 300 किसानों का लक्ष्य
सहकारिता विभाग इस योजना का संचालन कर रहा है। इसके दूसरे चरण में राज्य के सभी पैक्सों को जोड़ा जाएगा। इसके पहले चरण में प्रत्येक पैक्स में 300 किसानों को शामिल करना का लक्ष्य रखा गया है।