ट्रैक्टर की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के 5 उपयोगी टिप्स
Posted - Sep 22, 2024
आमतौर पर नियमित देखभाल के अभाव में ट्रैक्टर की बैटरी समय से पहले खराब हो जाती है।
ट्रैक्टर की बैटरी की लाइफ 6 से 8 साल होती है। नियमित देखभाल से ट्रैक्टर बैटरी की लाइफ बढ़ाई भी जा सकती है।
ट्रैक्टर में बैटरी के टर्मिनल की सफाई का हमेशा ध्यान रखें। टर्मिनल को जंग और धूल से बचाकर रखना चाहिए।
ट्रैक्टर की बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड वाटर ही भरना चाहिए। नल या आरओ का पानी डालने से बैटरी खराब हो सकती है।
अगर ट्रैक्टर की बैटरी को जरूरत से ज्यादा चार्ज किया जाता है तो उससे बैटरी की लाइफ कम होती है। ओवरचार्जिंग कभी-कभी बैटरी को खराब भी कर देता है।
केबल को इस प्रकार एडजस्ट करके रखें जिससे वह घिसें या फंसे नहीं। केबल को तेज किनारों और मेटल के हिस्सों से दूर रखना चाहिए।
Click To More