IMD Weather Update : देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है, तो कई हिस्सों में मानसूनी बारिश पर रोक लग गई है। कुछ राज्यों में अब रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम पर बड़ा अपडेट दिया है। आईएमडी की मानें तो देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से मानसून की वापसी होने जा रही है। जिसके कारण कई राज्यों में भारी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है। आईएमडी ने मौसम पर अगले 3 दिनों का अपडेट देते हुए बताया है कि अभी लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया की वजह से देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 24 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम और कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश संभावना है। इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में इस दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है। 26 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान से मानसून (monsoon) की वापसी शुरू हो सकती है। क्योंकि जल्द ही मध्य पाकिस्तान और राजस्थान के आसपास के हिस्सों पर एक प्रति-चक्रवात विकसित होने की संभावना है। आईए इस पोस्ट की मदद से जानते हैं कि अगले 24 घंटो के दौरान देश में मौसम का हाल क्या रहने वाला है?
देश के इन हिस्सों में भारी बारिश की आंशका
स्माईमेट वेदर के अनुसार, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से मानसून की वापसी की तारीख 17 सितंबर है। लेकिन इस साल मानसून की वापसी में देरी हुई है। 26 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी। स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं, क्योंकि जल्द ही मध्य पाकिस्तान और राजस्थान के आसपास के हिस्सों पर एक प्रति-चक्रवात विकसित होने की संभावना है। पश्चिम और उत्तर-पश्चिम भारत में शुष्क पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी जिससे आर्द्रता में उल्लेखनीय कमी आएगी और साथ ही बादल भी छाएंगे। अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में व्यापक बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश होने की आंशका है।
इन राज्यों में भारी से अति भारी बारिश
पूर्वानुमान अपडेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी असम, मेघालय, दक्षिणी मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तमिलनाडु राज्य के कुछ एक हिस्सों में हल्की या मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश संभव है।
उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में मानसून बारिश का दौर जारी रहने वाला है। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिक हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। राजधानी लखनऊ में सुबह से काले बादल छाए हुए है। फिलहाल प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम के यू हीं बने रहने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर, संतकबीरनगर समेत 13 जनपदों में भारी बारिश संभव है। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूरे पूर्वी यूपी में भारी बारिश के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान इन क्षेत्रों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की आंशका आईएमडी ने दी है। वहीं, 25, 26 और 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
अगले दो दिनों तक बिहार में भारी बारिश संभव
मौसम विज्ञान केंद्र आईएमडी की मानें तो बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो चुका है। जिसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान पूरे बिहार में भारी बारिश की संभावना है, जो अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होगी। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वा हवा के बंद होने के कारण बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है, जिसके कारण अगले दो दिनों तक पूरे बिहार में बारिश होने की प्रबल संभावना है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के 07 जिलों दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पटना मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश जिलों में 24 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y