Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

नए की बजाय सेकेंड हैंड ट्रैक्टर क्यों खरीदें? जानें कारण

नए की बजाय सेकेंड हैंड ट्रैक्टर क्यों खरीदें? जानें कारण
पोस्ट -23 जनवरी 2025 शेयर पोस्ट

नए की जगह सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने का करेगा मन, जानें यूज्ड ट्रैक्टर खरीदने के फायदे

Advantages of buying second hand tractor : ट्रैक्टर खेती की सबसे महत्वपूर्ण मशीनरी है, बिना इसके आधुनिक खेती करना लगभग संभव नहीं है। खेतों की तैयारी से लेकर, बीजों की बुवाई और फसलों की हार्वेस्टिंग जैसे चुनौतीपूर्ण कामों के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल प्रमुखता से किया जाता है। इसलिए किसानों द्वारा ट्रैक्टर में निवेश को सबसे महत्वपूर्ण निवेश माना जाता है। हर किसान की पहली पंसद नया ट्रैक्टर खरीदना होती है, लेकिन बढ़ती महंगाई के इस दौर में हर किसान नया ट्रैक्टर अफोर्ड नहीं कर सकता है। हालांकि, आज के वक्त ज्यादातर किसान सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (second hand tractor) खरीद रहे हैं, जो उनके लिए कई अलग-अलग क्षेत्रों में फायदेमंद भी सााबित हो रहे हैं। लेकिन सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के मामले में किसानों में हमेशा अनिश्चितता बनी रहती है कि कहीं ये उनके लिए घाटे का सौदा न हो जाए। हालांकि आप अपने बजट और अपनी जरूरतों के आधार पर पुराने ट्रैक्टर (Old Tractor) में निवेश करते हैं और वह सही कंडीशन में मिल जाए तो यह आपके लिए एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। इसलिए हम इस लेख में आपको सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) लेने के कुछ फायदे बता रहे हैं, जिससे आपका मन नए ट्रैक्टर की जगह, यूज्ड ट्रैक्टर ही खरीदने का करेगा। आइए, नए ट्रैक्टर खरीदने की तुलना में सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के फायदों के बारे में संक्षेप में जानें। 

New Holland Tractor

किफायती कीमत में विस्तारित मॉडल (Extended model at affordable price)

नए ट्रैक्टर में निवेश करना सेकेंड हैंड पुराने ट्रैक्टर खरीदने से काफी अलग हो सकता है। सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि किफायती कीमत में एक विस्तारित मॉडल श्रृंखला मिल जाती है। जो किसान बजट के चलते नए ट्रैक्टर में निवेश नहीं कर सकते हैं, ऐसे सभी किसान अपने बजट के अनुरूप सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) खरीद सकते हैं। बढ़िया कंडीशन वाला एक पुराना ट्रैक्टर (Old Tractor) आपको नये के मुकाबले आधी कीमत में मिल जाएगा। कई बार तो अच्छे ब्रांड के यूज्ड ट्रैक्टर आधी से भी कम कीमत में मिल जाते हैं। हालांकि इसके लिए अच्छी कंडीशन के सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की तलाश करनी होगी, जिसके लिए आप किसी विश्वसनीय ट्रैक्टर शोरूम, पुराने ट्रैक्टर के व्रिक्रेता या अनुभवी मैकेनिक से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप Tractorguru.in/second-hand-tractors जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं। यहां आपको वर्ष, चलने के घंटे, फ़ोटो, पिछले मालिकों की संख्या, कीमत और अन्य सभी जानकारी आसान प्रारूप में मिल जाएगी। 

कोई प्रतीक्षा सीमा नहीं (no waiting limit)

आम तौर पर नए ट्रैक्टर खरीदने के लिए पहले ट्रैक्टरों की उपलब्धता के आधार पर बुकिंग, निरीक्षण, ऋण स्वीकृति और पंजीकरण जैसे कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिसके कारण ट्रैक्टर खरीदने के लिए कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। लेकिन इस्तेमाल किए गए पुराने ट्रैक्टरों को नए मालिक तुरंत खरीदकर ले जा सकते हैं। इसमें कोई प्रतीक्षा सीमा नहीं होती है, बस ट्रैक्टर के मालिक को पैसे दो और ट्रैक्टर की चाबी हाथों-हाथ लो। साथ ही पुराने ट्रैक्टर में कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना होता है और ना ही कोई सेवा कर। लिहाजा अगर आप जल्दी में हैं, तो किसी भरोसेमंद इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर डीलर से सेकेंड हैंड ट्रैक्टर लेना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 

पैसे की बचत (saving money)

जब भी आप नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए शोरूम में जाते हैं, तो वहां सेल्समेन से ना के बराबर ही मोलभाव कर पाते हैं। साथ ही आपको नया ट्रैक्टर खरीदते समय बीमा, वारंटी, मूल्यह्रास और कई अन्य शुरुआती लागतें भुगतनी पड़ती है। लेकिन अगर आप सेकेंड हैंड पुराना ट्रैक्टर लेते हैं, तो इस प्रकार का काेई प्रारंभिक अवमूल्यन का नुकसान नहीं झेलना पड़ता है। क्योंकि ट्रैक्टर के मालिक ने पहले ही इसे कवर कर लिया होता है। साथ ही आपको मोलभाव करने की बहुत ज्यादा गुंजाइश मिलती है। अगर आप सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीद रहे हैं, तो गौर से इसके टायर की लाइफ, क्रैक चेक करें, मीटर चालू है या फिर रीडिंग सही बता रहा है कि नहीं, सर्विस बुक में सारे रिकॉर्ड मेंनटेन हैं या नहीं, इंजन में कोई अलग से काम हो चुका है या ऑरिजनल कंडीशन में है, ये सभी चीजें चेक करेंगे तो कोई ना कोई छोटी-बड़ी कमी मिल ही जाएगी, जिस पर आप अच्छा मोलभाव कर पैसे बचा सकते हैं और बजट सीमा में अच्छा पुराना ट्रैक्टर खरीदने का लाभ उठा सकते हैं। 

वैल्यू फॉर मनी (value for money)

जब आप नया ट्रैक्टर खरीदते हैं, तो शोरूम से बाहर आते ही इसकी वैल्यू में गिरावट शुरू हो जाती है।  ऐसे में मालिक को नए ट्रैक्टर पर बिना चलाए ही 15 से 20 प्रतिशत मूल्यह्रास के साथ नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन पुराने ट्रैक्टर के मामले में ऐसा कुछ भी मालिक को नहीं झेलना पड़ता है। अगर आपने सेकेंड हैंड ट्रैक्टर नए के मुकाबले आधी कीमत में भी लिया है और ट्रैक्टर का रखरखाव ठीक से किया जाता है, तो आप पुराने ट्रैक्टर को कई साल चलाने बाद भी अच्छी कीमत पर बेच सकते  हैं। इस्तेमाल किया हुआ ट्रैक्टर खरीदने का मतलब है कि कम करों और कम शुरूआती कीमत का भुगतान करना। इस प्रकार आप नया ट्रैक्टर खरीदने की तुलना में बचत का उपयोग रखरखाव और आपके व्यवसाय की अन्य लागतों में किया जा सकता है, जो आपके लिए वैल्यू फॉर मनी  सौदा साबित होगा। 

कार्य आवश्कताओं के अनुसार अच्छा विकल्प (Good choice as per work requirements)

अगर आप अगले 5-10 सालों के बारे में सोच कर ट्रैक्टर खरीद रहे हैं, तो वह भविष्य में आपकी जरूरतों को पूरा करेगा या नहीं इसका ध्यान रखना होगा। छोटे आकार के ट्रैक्टर इस्तेमाल करने में खतरनाक होते हैं और हर समय आपकी काम की जरूरतों को पूरा भी नहीं करते। इसलिए काम के आधार पर आपको निर्णय लेना होगा और अगर काम कम है तो आपके लिए सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदना सबसे अच्छा विकल्प है। इस्तेमाल होने के कारण इसके रखरखाव का खर्च भी ज़्यादा नहीं आएगा। इस्तेमाल किया हुआ ट्रैक्टर खरीदते समय हमेशा 5000 घंटे से कम चलने वाला ट्रैक्टर चुनें, क्योंकि ज्यादा चली मशीनों पर बड़ी मरम्मत की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप सेकेंड हैंड पुराना ट्रैक्टर (second hand old tractor) खरीदने जा रहे हैं, तो उसका पूरा निरीक्षण करना और उसमें किसी भी तरह की टूट-फूट को दर्ज करना बहुत जरूरी है। लीक, जंग, असामान्य आवाज और किसी अन्य समस्या की जांच करें जो बाद में बड़ी समस्याओं का कारण बन सकती हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर