Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 में 3105 पावर टिलर और 311 ट्रैक्टर बेचे

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 में 3105 पावर टिलर और 311 ट्रैक्टर बेचे
पोस्ट -05 फ़रवरी 2025 शेयर पोस्ट

जनवरी 2025 में वीएसटी के ट्रैक्टर और पावर टिलर दोनों सेगमेंट की बिक्री में आई 17.6 प्रतिशत गिरावट

VST Sales Report January 2025 : वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने जनवरी 2025 के लिए बिक्री रिपोर्ट जारी की है। इसमें ट्रैक्टर और पावर टिलर दोनों सेगमेंट में असंगत परिणाम (इनकंसिस्टेंट रिजल्ट्स) दिया गया है। इसमें कंपनी ने बताया है कि जनवरी 2025 में पावर टिलर और ट्रैक्टर दोनों को मिलाकर कुल 3,416 यूनिट्स बेची है, जो जनवरी 2024 में बेची गई 4,146 यूनिट्स से 17.6 प्रतिशत कम है। कुल मिलाकर जनवरी 2025 के महीने में वीएसटी के दोनों सेगमेंट की बिक्री में गिरावट देखी गई है। आइए, इस रिपोर्ट से वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की बिक्री प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।  

New Holland Tractor

वीएसटी की ट्रैक्टर की बिक्री में 4.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट (Slight decline of 4.6 percent in VST tractor sales)

बिक्री रिपोर्ट में प्रदर्शित डेटा से पता चलता है कि भारत में वीएसटी की ट्रैक्टर बिक्री में 4.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई। कंपनी ने जनवरी 2025 में 311 ट्रैक्टर बेचे, जबकि जनवरी 2024 में कंपनी द्वारा 326 यूनिट़स बेचे गए थे। वहीं, पावर टिलर की बिक्री की बता करें, तो जनवरी 2025 में वीएसटी ने 3105 पावर टिलर बेचे, जो पिछले जनवरी 2024 में बेची गई 3,820 इकाईयों से 18.72 प्रतिशत की गिरावट को प्रदर्शित करता है। 

जनवरी 2025 में वीएसटी टिलर्स और ट्रैक्टर की कुल बिक्री डेटा (Total Sales Data of VST Tillers and Tractors in January 2025)

विवरण जनवरी 2025 जनवरी 2024 परिर्वतन (% में)
पावर टिलर 3,105 3,820 -18.72%
ट्रैक्टर 311 326 -4.60%
कुल बिक्री 3,416 4,146 -17.60%

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर की वर्ष-दर-वर्ष (YTD) बिक्री : जनवरी 2025 (VST Tillers Year-to-Date (YTD) Tractor Sales: January 2025)

वर्ष-दर-वर्ष (YTD) बिक्री आँकड़े परिणाम दिखाते हैं कि वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने पॉवर टिलर की बिक्री में 5.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने अप्रैल से जनवरी 2025 तक 27,124 पावर टिलर बेचे हैं, जबकि जनवरी 2024 में इस अवधि के दौरान 28,734 पावर टिलर बेचे गए थे। हालांकि, ट्रैक्टर की बिक्री में 1.87 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ वीएसटी ने अप्रैल से जनवरी 2025 तक 4,308 ट्रैक्टर बेचे है, जो 2024 में इसी समान अवधि के दौरान 4,229 यूनिट्स की थी। कुल मिलाकर, जनवरी 2025 (YTD) तक वीएसटी की पॉवर टिलर और ट्रैक्टर दोनों को मिलाकर कुल बिक्री 31,432 यूनिट्स की रही है, जो पिछले वर्ष 2024 में इसी अवधि में बेची गई 32,963 यूनिट्स से 4.65 प्रतिशत कम है। 

वर्ष-दर-वर्ष (YTD) सारांश जनवरी 2025 : वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स बिक्री भारत (Year-to-Date (YTD) Summary January 2025: VST Tillers & Tractors Sales India)

विवरण वर्ष-दर वर्ष 2025 वर्ष-दर वर्ष 2024 परिर्वतन (% में)
पावर टिलर 27,124 28,734 -5.60%
ट्रैक्टर 4,308 4,229 1.87%
कुल बिक्री 31,432 32,963 -4.65%

जनवरी 2025 में वीएसटी की बिक्री के आंकड़े मिश्रित परिणाम दर्शाते हैं। पावर टिलर की बिक्री में 18.72 प्रतिशत की बड़ी गिरावट सामने आई, जबकि ट्रैक्टरों की बिक्री में 4.60 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई। ट्रैक्टर की साल-दर-साल बिक्री में 1.87 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के बाद भी, कुल बिक्री प्रदर्शन में 4.65 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जिसका मुख्य कारण पावर टिलर की बिक्री में गिरावट है। जनवरी 2025 में पावर टिलर की कम बिक्री हुई है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर