Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक टिलर से किसान खेती की जुताई उत्पादन में होगी वृद्धि

वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक टिलर से किसान खेती की जुताई उत्पादन में होगी वृद्धि
पोस्ट -06 दिसम्बर 2024 शेयर पोस्ट

वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर से खेती के कार्यों को बनाए पहले से आसान, जानें फीचर्स

VST 165 DI ES Power Tiller : कृषि की आधुनिक मशीनरी और उपकरणों ने किसानों की कई बड़ी समस्याओं का समाधान किया है। आधुनिक और उन्नत यंत्रों ने पैदावार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। जहां पहले पारंपरिक खेती में अत्यधिक श्रम लगता था वहीं अब कृषि यंत्रों/उपकरणों से खेती काफी आसान हो गई है। आज भारतीय किसानों द्वारा खेत की तैयारी से लेकर फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए कई उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनमें वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट 16 HP पावर टिलर कृषि यंत्र भी शामिल है।
 
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने इस पावर टिलर को किसानों की खेती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर एक आधुनिक, टिकाऊ और उपयोगी मशीन है। इसमें एडीआर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक हाई क्वालिटी वाला पावर टिलर कृषि यंत्र बनाता है। इसके उपयोग से किसान खेती की जुताई का कार्य बिना किसी कठिनाई के आसानी से कर सकते हैं और समय एवं मेहनत दोनों की बचत के साथ बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं। आइए, जानें वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर के फीचर्स और कीमत।

New Holland Tractor

ओवरहेड वाल्व कम्प्रेशन इग्निशन डीजल इंजन से लैस (Equipped with overhead valve compression ignition diesel engine)

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड देश में बेहतर गुणवत्ता वाले कृषि उपकरण निर्माताओं में अग्रणी है। यह कंपनी पिछले कई वर्षों से किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर खेती के आधुनिक यंत्र बना रहा है. इसकी नई पेशकश, वीएसटी 165 डीआई ईएस इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर किसानों का पसंदीदा कृषि उपकरण है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया सकता है कि देश के अधिकतर किसान इस पावर टिलर का उपयोग अलग-अलग कृषि कार्यों को आसान बनाने के लिए प्रमुखता से करते हैं। वीएसटी 165 DI ES 16 HP इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर 16 एचपी, फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, हॉरिजॉन्टल, ओवरहेड वाल्व कम्प्रेशन इग्निशन डीजल इंजन से लैस है, जो 2400 आरपीए की मैक्स पावर पर हर तरह की सख्त और दलदली मिट्‌टी की जुताई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।

वीएसटी 165 डीआई ईएस पावर टिलर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Technical Specifications of VST 165 DI ES Power Tiller)

वीएसटी 165 डीआई ईएस पावर टिलर (VST 165 DI ES Power Tiller) की इंजन डिस्प्लेसमेंस कैपेसिटी 857 सीसी की है, जो 16 एचपी का मजबूत कार्यशक्ति के साथ किसान को कठोर से कठोर मिट्‌टी की आसान खुदाई और उत्पादन में सुधार करने की अनुमति देता है। इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स इस प्रकार है : 

गियर बॉक्स : कांस्टेंट मेश और स्लाइडिंग मेश का कॉम्बिनेशन टाइप गियर बॉक्स।
क्लच : ड्राई मल्टी फ्रिक्शन प्लेट क्लच के साथ 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर स्पीड गियर विकल्प से मिट्टी की जरूरतों के अनुसार स्पीड को एडजस्ट किया जा सकता है। 
ब्रेक सिस्टम : हैंड ऑपरेटेड इंटरनल एक्सपेंडिंग मैटेलिक शु टाइप ब्रेक सिस्टम इसे आसान और स्मूथ ब्रेकिंग प्रदान करते हैं। 

वीएसटी 165 डीआई ईएस इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर के स्पेशल फीचर्स (Special Features of VST 165 DI ES Electric Start Power Tiller)

हैंड क्रैंकिंग (मैनुअल) और सेल्फ-स्टार्ट (इलेक्ट्रिक) की सुविधा : हैंड क्रैंकिंग (मैनुअल) और सेल्फ-स्टार्ट (इलेक्ट्रिक) स्टार्टिंग सिस्टम से बस एक बटन दबाएं और पावर टिलर स्टार्ट हो जाएगा। इसके इस फीचर्स की वजह से बुजुर्ग और महिला किसान भी इसे आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं। 

जुताई की गहराई में बदलाव की सुविधा : जुताई की गहराई को अपनी फसल और मिट्टी की जरूरतों के अनुसार समायोजित किया जा सकता है। 

डिजिटल आवर मीटर :  पावर टिलर में डिजिटल आवर मीटर है, जो कि एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। आवर मीटर (Hour Meter) यंत्र के चलने के घंटों को सटीकता से रिकॉर्ड करता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि मशीन में ईंधन कब डालना है और इसका रखरखाव कब करना है। 

व्यापक रोटरी :  यह 600/ 750 मिमी (ऑप्शनल) व्यापक रोटरी से लैस है, जिससे किसान एक बार में 750 मिमी चौड़े क्षेत्र की जुताई/खुदाई आसानी से कर सकते हैं। इससे उनकी लागत और समय दोनों की बचत होती है। 
कम वजन और आसान संचालन : पावर टिलर का कम वजन और इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे खेत के संकरे हिस्सों में भी आसानी से चलाने की अनुमति देता है। खेत के कोनों में भी इसे आसानी से मोड़ा या घुमाया जा सकता है। 
कम रखरखाव खर्च: मजबूत निर्माण और उन्नत तकनीक के कारण इस पावर टिलर को कम रखरखाव की जरूरत होती है यानी किसानों को इसके रखरखाव पर बहुत कम पैसा खर्च करना होता है। इस पावर टिलर से किसान समय और पैसे दोनों की बचत करते हुए अपनी खेती का प्रभावी ढंग से विस्तार कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर