भारत से ट्रैक्टर निर्यात में नंबर 1 ब्रांड और अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता सोनालीका ट्रैक्टर्स किसानों की जरूरतों को समझते हुए शक्तिशाली लेकिन ईंधन-कुशल इंजनों के साथ हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। यह ट्रैक्टर सीरीज अपने दमदार इंजन पावर के साथ कठिन से कठिन परिस्थितियों में बेजोड़ प्रदर्शन सुनिश्चित कर, उत्पादकता बढ़ाते हैं। देश के किसानों के बीच सोनालीका के हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों की मांग तेजी से बढ़ी है, जिसके कारण सोनालीका ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 के लिए ट्रैक्टरों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जनवरी महीने में 10 हजार से अधिक यूनिट्स बेचे है। यह बिक्री सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। कंपनी का कहना है कि दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में पर्याप्त जल भंडार और अनुकूल la Nina स्थितियों से रबी फसलों की बुवाई क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके कारण किसानों द्वारा जमकर ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों की खरीद की गई है।
सोनालीका ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 में 10,350 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है, जो घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के लिए अब तक की सबसे बड़ी बिक्री आंकड़े हैं। यह सोनालीका के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कंपनी ने समान अवधि में बीते साल जनवरी 2024 में 9769 ट्रैक्टर बेचे थे। यह बिक्री दर्शाती है कि सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा है कि यह वृद्धि किसानों के अटूट विश्वास और सोनालीका के अथक प्रयासों को प्रदर्शित करती है। उन्नत तकनीक को शामिल करके और किसानों की जरूरतों को महसूस करके, सोनालीका हर हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर को एक भरोसेमंद साथी में बदल देता है, जिससे विकास एवं समृद्धि का मार्ग तैयार होता है। आर्थिक विकास इंजन के रूप में कृषि क्षेत्र पर केंद्र सरकार के बजट ने उद्योग की क्षमता को और अधिक समर्थन दिया है।
सोनालीका ट्रैक्टर्स के मासिक बिक्री संख्या पर नजर डाले, तो कंपनी ने दिसंबर 2024 में 10,639 ट्रैक्टर बेचे थे, दिसंबर 2023 में 7,999 ट्रैक्टर की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक थी। उससे पहले कंपनी ने नवंबर 2024 में 10,857 यूनिट बेचे थे, जबकि, उससे पहले अक्टूबर महीने में कंपनी ने खरीफ फसलों की कटाई और रबी सीजन की बुवाई के कारण सर्वाधिक 18,002 ट्रैक्टरों के बिक्री आंकड़े दर्ज किए।
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि सोनालीका कॉर्पोरेट मानकों को आगे बढ़ाने, राष्ट्रीय कृषि को बढ़ाने और सतत विकास का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमेशा से हम अपने विश्वास एवं तीन मुख्य सिद्धांतों पर खरे उतरे हैं। सर्वोत्तम उत्पाद और सर्विस प्रदान करना, हितधारकों के हितों की देखभाल करना और बिना किसी शॉर्टकट के नैतिक रूप से व्यापार करना। इन तीन सिद्धांतों ने हमें अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए ट्रैक्टर उद्योग में नए प्रदर्शन मानक स्थापित करने हेतु भरोसा दिया है जिससे हमने जनवरी की अब तक की सर्वाधिक ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है। यह “महा उपलब्धि” सोनालीका की गुणवत्ता के प्रति समर्पण और कृषि पर इसके महत्वपूर्ण प्रभाव को दर्शाती है। अपने भारी-भरकम ट्रैक्टरों और अधिक नवाचारों के साथ, हम नई चुनौतियां प्राप्त करने, रचानात्मकता को बढ़ावा देने और किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हैं।
संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में जल भंडार का स्तर 10 साल के औसत LPA को पार करते हुए काफी बढ़ गया है। अनुकूल ला नीना (la Nina) स्थितियों से रबी फसल के बढ़ने की उम्मीद है। सकारात्मक संकेतों के मद्देनजर आने वाले महीनों में ट्रैक्टरों की बिक्री संख्या में और बढ़त की उम्मीद है। हम 2025 में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार हैं और कृषि जरूरतों के अनुसार ट्रैक्टर तैयार करते हुए किसानों के विकास और समृद्धि में अपना योगदान जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, सोनालीका केवल ट्रैक्टर बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि खेती की तकनीकों में बदलाव को भी प्रोत्साहित करता है। हमने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) और कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) जैसे कृषि अनुसंधान संस्थानों के साथ भी भागीदारी की है ताकि फसल उत्पादकता बढ़ाने और किसानों के लिए परिचालन लागत कम करने की गारंटी देते हुए अभिनव कृषि तकनीक और मशीनरी विकसित कर सके।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y