Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

सोनालीका ने 2024 में 33% की बिक्री वृद्धि दर्ज की, 2025 की तैयारी

सोनालीका ने 2024 में 33% की बिक्री वृद्धि दर्ज की, 2025 की तैयारी
पोस्ट -11 जनवरी 2025 शेयर पोस्ट

सोनालीका 2025 में अपने HD ट्रैक्टर पोर्टफोलियो का करेगी विस्तार, बिक्री में 33% की वार्षिक वृद्धि दर्ज

कृषि मशीनीकरण को आगे बढ़ाने एवं ऑटो उद्योग में अपने नेतृत्व को बनाए रखने के लिए इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल) के पास अत्याधुनिक एकीकृत ट्रैक्टर विनिर्माण सुविधा है, जो किसानों की जरूरतों के हिसाब से हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है, जो नवाचार और कृषि आधुनिकीकरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों, किसानों द्वारा ब्रांड पर रखे गए भरोसे और डीलरों और विक्रेताओं के विस्तृत नेटवर्क के साथ सोनालिका ने दिसंबर 2024 में ट्रैक्टर की बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस वृद्धि के साथ कंपनी ने दिसंबर में अपनी मासिक बाजार हिस्सेदारी भी 18 फीसदी उच्चतम वृद्धि हासिल की है। कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा है कि हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों के अपने मजबूत पोर्टफोलियो के साथ, कंपनी नए साल 2025 में हर अवसर के साथ तेज ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार है और किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने एवं कृषि गतिविधियों को आसान बनाने के लिए न्यू टेक्नोलॉजी से सुसज्जित किफायती ट्रैक्टर का विस्तार करेगी। 

New Holland Tractor

वर्ष-दर-वर्ष (अप्रैल-दिसंबर 2024) के दौरान 1,19,369 यूनिट्स की बिक्री (Sales of 1,19,369 units year-to-date (April-December 2024))

सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोनालीका 1.1 बिलियन डॉलर के अनुमानित कारोबार के साथ भारत और वैश्विक स्तर पर ट्रैक्टर निर्माण सेक्टर में एक प्रमुख ब्रांड बन गया है। साथ ही सोनालीका फॉर्च्यून 500 इंडिया 2024 सूची में भारत के टॉप 10 ऑटोमोबाइल ब्रांड्स में भी स्थान हासिल किया है। साथ ही सोनालीका ने अपने भारी-भरकम ट्रैक्टर पोर्टफोलियो और सेवा श्रृंखला का विस्तार करके दिसबंर 2024 में ट्रैक्टरों की बिक्री में मजबूत वृद्धि हासिल की है। दिसंबर में सोनालीका की ट्रैक्टर बिक्री बढ़कर 10,639 यूनिट्स हो गई है, जो पिछले साल दिसंबर 2023 में बेचीं गई 7,999 ट्रैक्टर बिक्री की तुलना में 33% अधिक है।  वर्ष-दर-वर्ष (अप्रैल-दिसंबर 2024) के दौरान कंपनी ने कुल 1,19,369 यूनिट्स की बिक्री की है। कपनी ने कहा कि इस ग्रोथ ने उद्योग की वृद्धि को 2.4 गुना पार कर लिया है, जो  इनोवेशन और किसानों के लिए हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर उपलब्ध करने के लिए कंपनी की  प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कृषि समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध (Committed to promoting agricultural prosperity)

सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि हर ट्रैक्टर के साथ हम अपने किसान समुदायों की उम्मीदों पर खरा उतरने, अनुकूलनशीलता और कृषि समृद्धि को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं। दिसंबर में अब तक की अपनी सर्वाधिक मासिक बाजार हिस्सेदारी 18 प्रतिशत के साथ शानदार बेंच मार्क से भरे साल 2024 को पूरा किया है।  हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य किसानों को एक उज्जवल और अधिक समृद्ध कल की ओर अग्रसर करना है। हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों के अपने मजबूत पोर्टफोलियो के साथ, हम नए साल 2025 में हर नए अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं और किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने और कृषि समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर पोर्टफोलियो का विस्तार (Expanding heavy-duty tractor portfolio)

संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने कहा, पंजाब स्थित सोनालीका देश से सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्यातक कंपनी है, जिसकी निर्यात मार्केट शेयर करीब 34.3 फीसदी है और यह 150 से अधिक देशों को अपने ट्रैक्टर बेचती है। यह भारत में एक प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता है, जिसकी घरेलू बाजार में हिस्सेदारी करीब 13.5 प्रतिशत है। सोनालीका का ट्रैक्टर निर्माण प्लांट होशियारपुर, पंजाब में है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 300,000 ट्रैक्टर है। इस प्लांट में दस अलग-अलग विनिर्माण यूनिट्स हैं, जो हैवी–ड्यूटी ट्रैक्टर तैयार करती हैं। हम नए साल 2025 में किसानों की जरूरतों के अनुसार, अपने भारी–भरकम ट्रैक्टर पोर्टफोलियों का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने, ग्राहक संतुष्टि पर मजबूत ध्यान के साथ पहले की तरह ही आगे बढ़ाने पर भी हमारा फोकस रहेगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर