Massey Ferguson 1035 DI Dost Tractor : मैसी फर्ग्यूसन भारत में एक सम्मानित ट्रैक्टर ब्रांड है। यह भारत में ट्रैक्टर एवं वाणिज्यिक वाहन खंड में अपने बेस्ट-इन-क्लास ट्रैक्टर और इंजन के लिए लोकप्रिय है। इसके द्वारा निर्मित ट्रैक्टर देश के किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के किसानों द्वारा मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों का उपयोग खेती एवं उसके संबंधित उद्योग के कामों के लिए किया जाता है। मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर्स बेहतरीन फीचर्स, मजबूत गुणवत्ता और उन्नत तकनीकी इंजन से लैस होते हैं, जो हर मिट्टी में कम ईंधन खपत के साथ बेहतर शक्ति प्रदर्शन देते हैं। इसके ट्रैक्टर मजबूत और बहुमुखी प्रतिभा के साथ-साथ किफायती भी होते हैं, जो हर श्रेणी के किसानों के लिए अनुकूल बन जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी आधुनिक खेती के लिए शक्तिशाली नया ट्रैक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। मैसी फर्ग्यूसन के इस ट्रैक्टर में एडवांस्ड 24.6 kW (35 HP) का इंजन है और 1100 kg की हाइड्रॉलिक लिफ्टिंग क्षमता है। आइए, इस पोस्ट में मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त (Massey Ferguson 1035 DI Dost Tractor) के फुल फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानें।
स्टाइलिश और आरामदायक, मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर भविष्य के एडवांस कृषि उपकरणों के लिए उपयुक्त है, जो हर ऑपरेशन के लिए बेजोड़ विश्वसनीयता और सटीकता प्रदान करता है। भारत में मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त 2 व्हील-ड्राईव ट्रैक्टर की कीमत 5.84 लाख से 6.06 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है। मैसी फर्ग्यूसन के इस ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस राज्यों में आरटीओ, रजिस्ट्रेशन शुल्क और अन्य टैक्स के चलते ऊपर-नीचे हो सकती है। एमएफ 1035 डीआई दोस्त के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर गुरू वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको ट्रैक्टर की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, वारंटी और कार्य प्रदर्शन की सभी जानकारी विस्तार से मिलेगी।
एमएफ 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 DI Dost Tractor) में एडवांस 24.6 kW (35 HP) SIMPSONS TIII A S 334 का 3 सिलेंडर इंजन है, जो 2270 सीसी क्षमता के साथ 2500 आरपीएम जनरेट करता है। यह फ्यूल इंजेक्शन पंप इनलाईन इंजन बेमिसाल ईंधन ,किफायत के साथ आपकी खेती के संपूर्ण कार्य के लिए बेजोड़ पावर प्रदान करता है। इसका कूलेंट कूल्ड इंजन सिस्टम इसे लंबे कार्य के दौरान भी ठंडा रखता है और अधिक कार्य क्षमता सुनिश्चित करता है। एमएफ के इस ट्रैक्टर में Oil Bath टाइप एयर फिल्टर दिया है, जो खेतों में काम करते वक्त मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर के इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखने में मददगार है। मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) के इस उत्पाद में पीटीओ 29.8 एचपी है, जो श्रेणी के विभिन्न उपकरणों के साथ सुचारू प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं, जिससे आप अपनी खेती की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।
MF 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश टाइप ट्रांसमिशन है, जिसमें आपको ड्यूल क्लच के साथ 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस ट्रैक्टर में Manual - Recirculating worm, ball and nut type स्टीयरिंग है, जिससे आप उबड़ खाबड़ व पथरीली भूमि पर भी आसान संचालन कर सकते हैं। इस 35 एचपी मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में एमडीएसएस ब्रेक / मैक्स ओआईबी (MDSS / Multi disc oil immersed) ब्रेक्स दिए गए हैं, जो इसे फिसलन भरी सतह पर भी मजबूत पकड़ प्रदान करता है। मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर की मैक्स फॉरवर्ड स्पीड 33.3 kmph है, जिससे आपको अच्छी गति के साथ ज्यादा क्षेत्र में काम करने में मदद मिलती है।
इस मैसी फर्ग्यूसन स्मार्ट ट्रैक्टर में ड्राफ्ट, पोजीशन एंड रिस्पांस कंट्रोल लिंक्स फिटेड विथ कैट-1 (कॉम्बी बॉल्स) थ्री पॉइंट लिंकेज हाइड्रॉलिक्स टाइप है, जिसकी 1100 केजी हाइड्रॉलिक क्षमता है। इससे यह ट्रैक्टर किसानों के लिए अधिक उपकरणों के साथ ऑपरेशन सुनिश्चित करता है। मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर में Live, Six-splined shaft पीटीओ (पावर टेकऑफ) है, जो 540 आरपीएम @ 1500 ईआरपीएम पीटीओ स्पीड जनरेट करती है, जिससे आप रोटवेटर, स्प्रेयर, थ्रेशर जैसे उपकरणों के साथ अपने खेतों में शक्तिशाली और सुचारू प्रदर्शन सुनिश्चित कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में 47 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है, जिसे एक बार भरवाने के बाद लंबे समय तक खेती के काम किए जा सकते हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर 2 व्हील-ड्राइव है, इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6 X 16 इंच और रियर टायर 13.6 x 28 इंच साइज में दिए गए हैं। इसमें 12.4 x 28 इंच रियर टायर ऑप्शनल है। एमएफ ट्रैक्टर का कुल वजन 1770 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3085 एमएम, चौड़ाई 1720 एमएम और 1935 एमएम का व्हीलबेस है। यह एमएफ ट्रैक्टर आपकी उत्पादकता बढ़ाएगा और आपकी खेती दक्षता को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। मैसी फर्ग्यूसन अपने मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई दोस्त ट्रैक्टर पर 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी ग्राहकों प्रदान करती है, जिससे किसान निश्चित होकर इस उत्पाद में निवेश कर सकते है और यह सुनिश्चित कर सकते है कि उन्होंने एक भरोसेमंद निवेश किया है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y