National Farmers Day 2024 : महान किसान नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की जयंती 23 दिसंबर को “राष्ट्रीय किसान दिवस” के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में “किसान सम्मान दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसान सम्मान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (mukhyamantri Yogi Adityanath) द्वारा किसानों को बड़ी सौगात दी गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों, एफपीओ और कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। साथ ही राज्य में अन्नदाताओं को समृद्ध बनाने के लिए मंडी परिषद की ओर से संचालित “मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना” में किसानों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी वितरित कर हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टरों को रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार किसानों को भारत के राजनीतिक एजेंडे में प्राथमिकता से शामिल किया गया है। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम-केएमवाई, संशोधित ब्याज अनुदान योजना (एमआईएसएस), किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना, कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ), सॉयल हेल्थ कार्ड और उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से आर्थिक सुरक्षा के साथ किसानों को सशक्त बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के अवसर पर “किसान सम्मान दिवस” पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत 11 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दी और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस उत्तर प्रदेश में 2002 से ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। चौधरी साहब कहा करते थे कि किसान गरीब होगा तो भारत अमीर नहीं हो सकता। भारत को समृद्ध बनाने के लिए अन्नदाता किसान को समृद्ध बनाना पड़ेगा। योगी ने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कृषकों के लिए 2014 में जो प्रयास आरंभ हुआ, दुनिया उसे मॉडल के तौर पर ले रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गेहूं में श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले किसान श्याम दुलारे यादव (गोरखपुर), धान में बेहतर उत्पादन के लिए नंदलाल (पीलीभीत), मक्का के लिए वचन लाल (बहराइच), सरसों व राई उत्पादन के लिए राजीव कुमार (औरैया) को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं 1 लाख रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। विशिष्ट महिला वर्ग में मधुमक्खी पालन हेतु राजकुमारी (लखनऊ), प्राकृतिक खेती में योगेंद्र कुमार सिंह (मीरजापुर), एफपीओ में उद्यमी महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (बहराइच), औद्यानिक खेती के लिए धर्मेंद्र कुमार सिंह (गोरखपुर) आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य मंत्री गण मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “2014 में पीएम मोदी ने कहा था कि हमें किसानों की आमदनी को दोगुना करना है। प्रदेश में 1996 से 2017 तक (22 वर्ष) में कुल 95 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन 2017 से अब तक 2.61 लाख करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी का इस बात पर जोर है कि लागत को कम किया जाए और उत्पादन को बढ़ाया जाए। इसी के माध्यम से किसान को समृद्ध व खुशहाल किया जा सकता है।
किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने साढ़े सात वर्ष में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा दी। 14 लाख निजी नलकूपों को फ्री में विद्युत उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके एवज में दो से ढाई हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व से दिया जा रहा है। पहले से लगे ट्यूबवेल को सोलर पैनल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। किसान अपनी आय बढ़ा सकें, इसके लिए भी केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से कई पहल की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर के वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत कुमार को सम्मानित किया।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y