जापान की प्रसिद्ध कुबोटा (Kubota) कंपनी भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक एस्कॉर्ट्स के साथ मिलकर हरियाणा में एक बड़ा निवेश करने जा रही है। कुबोटा ने हरियाणा सरकार को राज्य में ₹2,000 करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। यह ऐतिहासिक निवेश प्रदेश में न केवल कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बढ़ाएगा। ओसाका स्थित कुबोटा के ट्रैक्टर प्लांट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद यह जानकारी मिली। यह ऐलान मुख्यमंत्री सैनी की जापान यात्रा के दौरान किया गया, जहां उन्होंने कृषि मशीनरी निर्माण में निवेश को बढ़ावा देने और तकनीकी सहयोग के अवसरों की खोज के लिए एक उच्च-स्तरीय राज्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। आइए, जानते हैं कि कुबोटा का यह बड़ा कदम हरियाणा और भारतीय कृषि बाजार के लिए कितना महत्वपूर्ण साबित होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों जापान के दौरे पर है। इसका उद्देश्य हरियाणा में विदेशी निवेश को आकर्षित करना और राज्य को वैश्विक औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बनाना है। इस यात्रा के दौरान, हरियाणा के प्रतिनिधियों ने जापान की बड़ी कंपनियों और औद्योगिक समूहों से मुलाकात की। इस बातचीत का नतीजा यह निकला कि जापान की दो कंपनियां कुबोटा और डाइकिन ने हरियाणा में कुल 3000 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए हरियाणा सरकार के साथ ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया। अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा सरकार की पारदर्शी व्यवस्था और उद्योग-हितैषी नीतियों ने जापानी कंपनियों को काफी आकर्षित किया है। ये कंपनियां उद्योग, बुनियादी ढांचे, रिसर्च और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा दिखाता है कि हरियाणा विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
जापान दौरे के दौरान उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने ओसाका स्थित कुबोटा ट्रैक्टर के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर हरियाणा में कृषि उपकरण निर्माण के संभावित निवेश और तकनीकी सहयोग पर विस्तार से चर्चा की। कुबोटा कंपनी ने हरियाणा में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। एक अधिकारी ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब जापान के कुबोटा ट्रैक्टर हरियाणा के खेतों में अपनी ताकत दिखाएंगे।” अनुमान है कि यह निवेश राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और रोजगार के नए अवसर खोलेगा।
मुख्यमंत्री सैनी ने कंपनी की अत्याधुनिक निर्माण तकनीकों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए यह कृषि उपकरण निर्माण का एक बड़ा केंद्र बन सकता है। उन्होंने कुबोटा को हरियाणा में निवेश करने और स्थानीय स्तर पर विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने हरियाणा में निवेश को लेकर गहरी रुचि दिखाई।
सरकार की उद्योग-अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हरियाणा सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक सशक्त औद्योगिक वातावरण तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योग स्थापित करने के लिए सरल और पारदर्शी प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं, ताकि निवेशकों को शीघ्र आवश्यक अनुमतियां मिल सकें।
हरियाणा सरकार ने “ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस” को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है, जिससे सभी जरूरी मंजूरियां एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो जाती हैं। हरियाणा के विकसित औद्योगिक क्लस्टर, उत्कृष्ट परिवहन नेटवर्क, कुशल मानव संसाधन और निर्बाध विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाएं निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y
Mahindra Tractors Honoured for Agricultural Innovation at ISAE 59th
New Holland to Build New Tractor Plant on 100-acre YEIDA Land
Powertrac Digitrac PP 46i Price, Features, and Performance Complete Details
45 एचपी सोलिस 4415 ट्रैक्टर : पावर, कीमत और तकनीकी फीचर्स जानें
Mahindra Expands Farm Machinery Range with Groundnut Thresher for 4 States
रबी सीजन के लिए किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगी DAP और NPK खाद
Dairy Business : युवाओं को कामधेनु योजना के तहत 25-33% तक सब्सिडी
Electric Tractor Market Will Reach $426.67 Million by 2033 at 10.34% CAGR