Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

CNH Industrial : सीएनएच इंडिया ने 7 लाख ट्रैक्टर प्रोडक्शन का बनाया रिकॉर्ड

CNH Industrial : सीएनएच इंडिया ने 7 लाख ट्रैक्टर प्रोडक्शन का बनाया रिकॉर्ड
पोस्ट -29 जुलाई 2024 शेयर पोस्ट

सीएनएच इंडिया ने ग्रेटर नोएडा प्लांट से 700,000 ट्रैक्टरों के उत्पादन की उपलब्धि का जश्न मनाया

CNH Industrial : भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। सीएनएच इंडस्ट्रियल (CNH Industrial) ने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 7,00,000 ट्रैक्टरों का प्रोडक्शन करके एक माइल स्टोन स्थापित किया है। सीएनएच के नए सीईओ गेरिट मार्क्स ने हाल ही में भारत की अपनी यात्रा के दौरान माइल स्टोन समारोह में भाग लिया। यह प्लांट न्यू हॉलैंड और केस आईएच ब्रांड के 35 एचपी से लेकर 120 एचपी तक के लगभग 2,000 ट्रैक्टर वेरिएंट को किसानों के लिए तैयार करता है।

New Holland Tractor

सीएनएच (CNH) ने ग्रेटर नोएडा में 1999 में यह प्लांट स्थापित किया था। कंपनी ने इस प्लांट में अपनी उत्पादत क्षमता में लगातार वृद्धि की, जो वर्तमान में सालाना 60,000 ट्रैक्टरों का निर्माण करने में सक्षम है। यह सुविधा केंद्र न केवल घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका के 75 से अधिक देशों में ट्रैक्टर, इंजन, पावर टेक ऑफ (PTO) और एक्सल का निर्यात भी करता है।

टीम ने कड़ी मेहनत से पाया यह मुकाम (The team achieved this position through hard work)

सीएनएच इंडिया और सार्क के कंट्री मैनेजर और मैनेजिंग डायरेक्टर नरिंदर मित्तल ने कहा, "मैं अपने सीईओ और भारतीय टीम के साथ मिलकर 700,000 ट्रैक्टर बनाने की उपलब्धि का जश्न मनाकर बहुत खुश हूं। यह उपलब्धि 'मेड इन इंडिया' और देश में कृषि विकास को आगे बढ़ाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह हमारी टीम की कठिन मेहनत का नतीजा है और हमारे उत्पादों में हमारे ग्राहकों के भरोसे की पुष्टि करता है। भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जो अपार अवसर प्रदान करता है। प्रौद्योगिकी और नवाचार पर हमारा ध्यान यहां हमारी सफलता को आगे बढ़ाता रहेगा।"

60 एकड़ में फैला है प्लांट (The plant is spread over 60 acres)

सीएनएच इंडिया का ग्रेटर नोएडा स्थित यह प्लांट करीब 60 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और भारत में सबसे एडवांस ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में से एक है। इस प्लांट में करीब 1,200 लोग काम करते हैं। यह संयंत्र स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है। इसकी छत पर सौर पैनल स्थापित है जिनकी ऊर्जा का उपयोग किया जाता है। कंपनी वनीकरण परियोजना में भाग लेता है जो मियावाकी परियोजना पद्धति का पालन करती है, जिसमें विभिन्न प्रकार के देशी वुडलैंड पौधों को सघन तरीके से लगाना शामिल है।

सीएनएच इंडिया के बारे में… (About CNH India…)

भारत में 25 वर्षों से अधिक समय से परिचालन कर रही सीएनएच इंडिया ने अपने केस (CASE), आईएच (IH), न्यू हॉलैंड (New Holland) और केस कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ब्रांड (CASE Construction Equipment brands) के माध्यम से अपने 'मेड इन इंडिया' परिचालनों से लगातार विश्व स्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराए हैं। 2018 में,  कंपनी ने अपने सभी उत्पादों के लिए वित्तपोषण का ऑप्शन प्रदान करने के लिए अपने वित्तीय विभाग के रूप में CNH Capital India की स्थापना की।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर