New Holland Agriculture 6 Year T-Warranty : भारत में रबी, खरीफ और जायद सीजन की फसलों की खेती के कामों को आसान बनाने और फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों के लाइटवेट से लेकर हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों का उपयोग किया जाता है। भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री में महिंद्रा, सोनालीका, न्यू हॉलैंड और जॉन डियर जैसी प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों में शक्तिशाली इंजन, उन्नत तकनीकी सुविधाएं और 5 से 6 साल तक की लंबी वारंटी प्रदान करती है, जो ग्राहकों को भरोसा दिलाता है कि उन्होंने लंबे समय के लिए विश्वसनीय उत्पाद में निवेश किया है। इस कड़ी में दुनिया के प्रमुख कृषि ब्रांड्स में मशहूर न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर (CNH Industrial) ने भारत के सभी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरों (New Holland Tractors) पर 6 साल की अभूतपूर्व टी-वारंटी (ट्रांसफरेबल वारंटी) प्रदान की है। ट्रैक्टरों पर मिलने वाली इस 6 वर्षीय टी-वारंटी से किसान अपनी कृषि उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम बनेंगे। इसके अलावा रीसेल में इस वारंटी के लाभ आसानी से नए खरीदार को भी मिलेंगे। मुख्यतः ग्राहक के लिए लाभदायक वारंटी पॉलिसी के साथ न्यू हॉलैंड ब्रांड ग्राहकों को बिक्री के बाद सहायता सेवा (Support Service) सशक्त करने को लेकर उत्साहित है और ब्रांड एवं इसके उत्पादों में ग्राहकों का भरोसा और बढ़ेगा।
सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया के प्रमुख अधिकारियों के अनुसार, “भारत में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरों की पूरी श्रृंखला पर 6 साल की टी-वारंटी प्रदान की जा रही है। यह कंपनी गुणवत्ता और विश्वसनीयता में हमारे आत्मविश्वास का प्रमाण है, जिसके साथ कंपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वारंटी देने में सक्षम है। यह किसान समुदाय के सहयोग की कंपनी की प्रतिबद्धता की मिसाल है। इससे कंपनी के उत्पादों की गुणवत्ता और उनके स्थायित्व में ग्राहकों का विश्वास और मजबूत होगा।” इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि इंडस्ट्री में पहली बार किसी कम्पनी ने अपने उत्पादों पर 6 साल की टी-वारंटी दी है। कंपनी द्वारा इसे 2 अक्टूबर 2020 से लागू कर दिया गया है।
6-वर्ष की टी-वारंटी (T-Warranty) से गुणवत्ता के मानक पर उत्पाद (प्रोडक्ट) रेंज की उत्कृष्ट तकनीक का दावा और मजबूत होगा। इस वारंटी का अतिरिक्त लाभ यह है कि रीसेल में ट्रैक्टर खरीदने वाले नए ग्राहकों को भी वारंटी (T-Warranty) का लाभ मिलेगा, अगर वारंटी उस अवधि तक लागू रहती है। इस तरह ट्रैक्टर के पुनर्विक्रय (रीसेल) में भी मदद मिलेगी।
न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर भारत में बेहतर तकनीक के ट्रैक्टरों की बड़ी श्रृंखला के साथ-साथ खेत तैयार करने से लेकर कटनी के बाद के कार्यों जैसे पराली और चारा संबंधी उपकरण, प्लांटर्स, बेलर, स्प्रेयर और जुताई के उपकरण की पूरी रेंज प्रदान करता है। न्यू हॉलैंड ब्राण्ड के ट्रैक्टर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, शक्तिशाली और ईंधन कुशल इंजन हैं, जो न्यू हॉलैंड को भारतीय किसानों की पहली पसंद बना रहे हैं। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर (सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया) पूरे भारत में अपने बेहतर डीलर नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को सभी सुविधाएं प्रदान करता है, जैसे कि उपकरण का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का प्रशिक्षण, बिक्री के बाद सेवा देने में तत्परता और सक्षमता।
न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर अपने विश्वसनीय और शक्तिशाली ट्रैक्टरों की श्रृंखला के लिए दुनियाभर के किसानों के बीच लोकप्रिय है। ब्रांड द्वारा डिजाइन की गई मजबूत और उत्कृष्ट ट्रैक्टरों की व्यापक श्रृंखला कॉम्पैक्ट युद्धाभ्यास से लेकर बड़े पैमाने के संचालन तक, सभी कृषि एवं गैर-कृषि औद्योगिकी उद्देश्यों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयुक्त है। न्यू हॉलैंड ब्रांड न्यू हॉलैंड टीएक्स रेंज (New Holland TX), न्यू हॉलैंड टर्बो सुपर रेंज, न्यू हॉलैंड (New Holland) की एक्सेल ट्रैक्टर श्रृंखला, न्यू हॉलैंड ब्लू सीरीज SIMBA ट्रैक्टर श्रृंखला के तहत न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर भारत में 20 एचपी से 110 एचपी ट्रैक्टरों की तकनीकी रूप से बेहतर रेंज उपलब्ध कराता है। यह भारतीय किसानों की फसल उत्पादकता और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए मशीनीकरण समाधानों की सबसे उपयुक्त और उन्नत रेंज उपलब्ध कराती है। किसान हॉर्स पावर की आवश्यकता, उच्च गुणवत्ता और कार्यक्षमता के लिए न्यू हॉलैंड की पूरी शृंखला में से अपनी पसंद का उत्पाद चुन सकते हैं।
वर्तमान में भारतीय कृषि बाजारों में ब्लू सीरीज SIMBA 20, ब्लू सीरीज SIMBA 30, 3032 TX स्मार्ट, 3032 NX, 3037 NX, 3037 TX, 3230 NX, 3230 TX सुपर, 3600 TX सुपर हैरिटेज एडिशन, एक्सेल 4710, 3600-2 TX सुपर, 3600-2 TX ऑल राउंडर प्लस, 3600-2 TX, 3600-2 एक्सेल, 3630 TX सुपर प्लस+, 3630 TX सुपर, 3630 TX स्पेशल एडिशन, एक्सेल अल्टिमा 5510, 5620 TX प्लस TREM-IV और न्यू हॉलैंड 5630 TX प्लस TREM-IV ट्रैक्टर मॉडल की उपलब्धता सुनिश्चित है। भारत में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर श्रृंखला कृषि परिचालन लागत को कम रखने के लिए ईंधन-कुशल प्रदर्शन प्रदान करते हैं और साथ ही बजट-अनुकूल मूल्य बिंदु पर मजबूत क्षमताएं भी प्रदान करते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y