40-50 HP Tractors : कृषि की सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर है, जिसका उपयोग किसानों द्वारा जुताई, बुवाई/ रोपण, ढुलाई या कृषि व्यवसाय के काम के लिए प्रमुखता से किया जाता है। भारतीय कृषि बाजारों में आज ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज की कई दिग्गज कंपनियों के 15 एचपी से लेकर 110 एचपी रेंज में एडवांस ट्रैक्टर मॉडल (Advance Tractor Model) उपलब्ध है। लेकिन, भारत में किसानों द्वारा सबसे अधिक 40 से 50 हार्सपावर (HP) के ट्रैक्टर ही खरीदे जाते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि इस एचपी रेंज के ट्रैक्टर कीमत, उपयोग और फीचर्स, हर मामले में किसानों के अनुसार एक दम फिट बैठते हैं। इस श्रेणी के ट्रैक्टर मॉडल किसानों की हर जरूरतों को पूरा करते है और उन्हें अच्छी रिसेल वैल्यू भी प्रदान करते हैं। आइए, जानें कि भारतीय किसान 40-50 एचपी के ट्रैक्टर ही सबसे ज्यादा खरीदना पसंद क्यों करते हैं, किन किसानों के लिए इस श्रेणी के ट्रैक्टर सबसे उपयुक्त हैं, 40-50 हार्सपावर रेंज के सबसे लोकप्रिय मॉडल कौन-कौन से हैं?
कई बार किसान ये नहीं समझ पाते कि उनके लिए कितने एचपी रेंज का ट्रैक्टर बेस्ट रहेगा और वे बिना जरूरत के ही ज्यादा एचपी का ट्रैक्टर खरीद लेते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ जाती है। भारत में 40 से 50 एचपी की रेंज में महिंद्रा, सोनालीका, जॉन डियर, न्यू हॉलैंड, मैसी फर्ग्यूसन, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और आयशर जैसे कई अन्य प्रतिष्ठित ट्रैक्टर कंपनियां के विस्तृत मॉडल मिल जाएंगे। आयशर 485, महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस, मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महाशक्ति, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर, पॉवरट्रैक यूरो 45 प्लस, जॉन डियर 5050 डी, महिंद्रा 415 युवो टेक+ 4डब्ल्यूडी, स्वराज 744 एफई, सोनालिका डीआई 42 आरएक्स सिकंदर, एमएफ 7250 डीआई पावरअप ट्रैक्टर मॉडल खेती और ढुलाई संबंधी कामों के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। किसान अपनी खेती और जरूरत के हिसाब से सही फीचर्स वाले मॉडल का चयन कर खरीद सकते हैं।
40-50 एचपी रेंज के ट्रैक्टर भारत के किसानों के लिए सबसे उपयुक्त कृषि उत्पाद होते हैं, जो कीमत, उपयोग और विशेषताओं के साथ इस किसानों की हर छोटी–बड़ी जरूरतों को पूरा करते हैं। वैसे तो आज भारतीय कृषि बाजार में 15 एचपी से लेकर 155 एचपी श्रृंखला के विभिन्न ब्रांड्स के ट्रैक्टर मौजूद हैं। लेकिन किसान 40-50 एचपी रेंज के ट्रैक्टर ही खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि यह रेंज उनके बजट और उपयोग क्षेत्र के लिए एक दम फिट बैठती हैं। इस खंड के ट्रैक्टर कुशल ईंधन खपत पर पावरफुल प्रदर्शन करते हैं, जिससे किसान बहुत कम खर्च पर उत्पादकता बढ़ा लेते हैं।
भारत में कई दिग्गज ब्रांड इस एचपी रेंज में बेहतरीन ट्रैक्टर बनाती है, जो उन सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस होते हैं, जो एक किसान इस रेंज के ट्रैक्टर में चाहते हैं। इस खंड में कंपनियां 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी दोनों ही किसानों को उपलब्ध कराती है, जिसके कारण 40-50 HP रेंज के ट्रैक्टर सबसे अधिक बिकते है। यह रेंज मार्केट शेयर में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी साझा करती है। भारत में 40 से 50 एचपी श्रृंखला के ट्रैक्टरों की कीमत रेंज 6 लाख से 10 लाख रुपए तक जाती है। इंजन एचपी और फीचर्स के आधार पर किसानों के लिए यह अफोर्डेबल प्राइस है, जो हर श्रेणी के किसानों के बजट में आसानी फिट हो जाती है। यही कारण है कि भारत में महिंद्रा, सोनालीका, जॉन डियर, न्यू हॉलैंड, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और आयशर से लेकर अन्य निर्माता इस श्रृंखला में 2WD और 4WD, दोनों मॉडल बेचते हैं।
भारत के किसानों के लिए 40 से 50 एचपी रेंज के ट्रैक्टर सबसे उपयोगी हैं, जो लगभग हर कृषि कार्य उपयोगिता के आधार पर सही है। इस श्रृंखला के ट्रैक्टर से किसान लगभग हर श्रेणी के कृषि इम्प्लीमेंट पर बहुत अच्छे से काम कर सकते हैं। 40-50 HP के ट्रैक्टर किसानों को 2WD और 4WD दोनों एक्सल ड्राइव व्हील ऑप्शन प्रदान करते हैं, जिससे आप गीली और कठोर भूमि पर उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम बनते हैं। इस रेंज के ट्रैक्टरों का रख-रखाव खर्च भी वहन योग्य होता है और यह रेंज हर प्रकार के कमर्शियल कामों के लिए सबसे अच्छी रहती है। अधिकतर किसानों के बीच इस रेंज में ट्रैक्टर कृषि के साथ-साथ माल व भाड़ा ढुलाई के लिए लोकप्रिय है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y