Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

दिसंबर 2024 में वीएसटी टिलर्स की बिक्री में 38.50% वृद्धि

दिसंबर 2024 में वीएसटी टिलर्स की बिक्री में 38.50% वृद्धि
पोस्ट -06 जनवरी 2025 शेयर पोस्ट

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की दिसंबर 2024 में 365 ट्रैक्टर और 3007 पावर टिलर की बिक्री

VST Tillers Tractors Sales Report December 2024 : वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने दिसंबर 2024 के लिए बिक्री रिपोर्ट जारी की है। इसमें कंपनी ने अपने कृषि-मशीनरी पावर टिलर और ट्रैक्टर्स प्रभाग की बिक्री के मिश्रित आंकड़े प्रदर्शित किए हैं। वीएसटी ने दिसंबर 2024 में पावर टिलर और ट्रैक्टर दोनों को मिलाकर कुल 3,372 यूनिट्स की बिक्री की है, जो दिसंबर 2023 में बेची गई 2,434 यूनिट्स से 38.50 प्रतिशत अधिक है। इससे पता चलता है कि दिसंबर 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में अच्छी वृद्धि हुई है। 

New Holland Tractor

पावर टिलर की बिक्री में जोरदार वृद्धि (Strong increase in power tiller sales)

वीएसटी द्वारा जारी बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 में कंपनी ने पावर टिलर की बिक्री में जोरदार वृद्धि हुई दर्ज की है। इस महीने में वीएसटी ने 3,007 यूनिट्स बेचे है, जो पिछल साल दिसंबर 2023 में बेची गई 2,039 यूनिट्स से 47.5 प्रतिशत अधिक है। इसके विपरीत, कंपनी ने ट्रैक्टरों की बिक्री में गिरावट दर्ज की है। वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड के ट्रैक्टर प्रभाग ने दिसंबर 2024 में 365 यूनिट्स ट्रैक्टर की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष दिसंबर 2023 में बेची गई 395 यूनिट्स से 7.60 प्रतिशत कम है।

वीएसी टिलर और ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े विवरण- दिसंबर 2024
विवरण 2024 2023 परिर्वतन (% में)
पावर टिलर 3,007 2,039 47.50%
ट्रैक्टर 365 395 -7.60%
कुल बिक्री 3,372 2,434 38.50%

वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर के वर्ष-दर-वर्ष (YTD) बिक्री के आंकड़े (VST Tillers tractor year-to-date (YTD) sales figures)

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स के वर्ष-दर-वर्ष (YTD) बिक्री आंकड़े दिखाते हैं कि पॉवर टिलर की बिक्री में गिरावट हुई है। कंपनी ने दिसंबर 2024 में 24,019 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले वर्ष दिसंबर 2023 तक की अवधि के दौरान बेची गई 24,914 पावर टिलर से 3.6 प्रतिशत कम है। दूसरी ओर, ट्रैक्टर की वर्ष-दर-वर्ष बिक्री में मामूली  वृद्धि देखी गई है। दिसंबर  2024 में वीएसटी ने कुल 3,997 ट्रैक्टर बेचे है, जो दिसंबर 2023 में इसी अवधि में बेची गई 3,903 यूनिट्स के मुकाबले 2.4 प्रतिशत वृद्धि है। कुल मिलाकर, वर्ष 2024 के लिए वीएसटी की संयुक्त पॉवर टिलर और ट्रैक्टर की सालाना बिक्री 28,016 यूनिट्स की रही है, जो वर्ष 2023 में इसी समान अवधि में बेची गई 28,817 यूनिट की तुलना में 2.8 प्रतिशत कम है। 

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स बिक्री भारत दिसंबर 2024 - वर्ष-दर-वर्ष (YTD) सारांश
विवरण वर्ष-दर वर्ष 2024 वर्ष-दर वर्ष 2023 परिर्वतन (% में)
पावर टिलर 24,019 24,914 -3.60%
ट्रैक्टर 3,997 3,903 2.40%
कुल बिक्री 28,016 28,817 -2.80%

सारांश में वीएसटी के दिसंबर 2024 के लिए बिक्री प्रदर्शन ने मिश्रित परिणाम दिखाए। दिसंबर में ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट के बावजूद, कंपनी ने पावर टिलर की बिक्री में मजबूत वृद्धि के चलते व्यापक प्रगति का अनुभव किया। लेकिन, वर्ष 2024 में ट्रैक्टर की वर्ष-दर-वर्ष (YTD) बिक्री में थोड़ी वृद्धि दर्ज की है, लेकिन पावर टिलर की बिक्री में गिरावट ने वीएसटी के वर्ष के लिए मिश्रित बिक्री प्रदर्शन को प्रभावित किया।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर