Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Sugarcane crop : गन्ने की खेती में उपयोगी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

Sugarcane crop : गन्ने की खेती में उपयोगी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
पोस्ट -27 फ़रवरी 2025 शेयर पोस्ट

यंत्रीकरण योजना : गन्ने की खेती में उपयोग होने वाले विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए किसान 1 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन 

Sugarcane Mechanization Scheme : गन्ने की खेती करने वाले किसान भाईयों के पास खेती में आधुनिकीकरण करने का सुनहरा मौका है। क्योंकि सरकार द्वारा कई योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक किसान इन कृषि यंत्रों (krishi yantra) के उपयोग से फसल उत्पादन और आमदनी बढ़ा सके। इसी कड़ी में बिहार सरकार राज्य में खेती–बाड़ी के कामों में कृषि यंत्रों /मशीनों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए, बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग (Sugarcane Industry Department) द्वारा किसानों को गन्ने की खेती (sugarcane farming) में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न कृषि यंत्रों (Agricultural equipment ) और गन्ना कृषि यंत्र बैंक (Sugarcane Agricultural Machinery Bank) की स्थापना पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा राज्य के किसानों से आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन संबंधित सभी जानकारी एवं कृषि यंत्रों का विवरण एवं इन पर मिलने वाले अनुदान प्रतिशत का संक्षिप्त सार इस लेख में दिया जा रहा है। योजना का लाभ उठाने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। 

New Holland Tractor

किसानों को कृषि यंत्रों पर दिया जा रहा है अनुदान (Farmers are being given subsidy on agricultural equipment)

सरकार राज्य में गन्ने की पैदावार बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए सरकार द्वारा उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीजों के साथ ही खेती में नवीनतम कृषि यंत्रों एवं उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य में “गन्ना यंत्रीकरण योजना” लागू की गई है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से  गन्ने की खेती करने वाले किसानों को गन्ने की खेती में उपयुक्त होने वाले कृषि यंत्रों जैसे शुगरकेन कटर प्लांटर, सेट ट्रीटमेंट डिवाइस, इंजन ऑपरेटेड पॉवर स्प्रेयर, ट्रैक्टर ऑपरेटेड पॉवर स्प्रेयर, रटून मैनेजमेंट डिवाइस, ट्रैक्टर ऑपरेटेड राइजर/ रिंग पिट डिगर/ट्रेंच ओपनर, सिंगल बड कटर मैन्युअल, सिंगल बड कटर पॉवर ऑपरेटेड, डीजल इंजन/ विद्युत मोटर चालित गन्ना जूसर मशीन (ठेला सहित), लैंड लैवलर, हैंड ऑपरेटेड डिवाइस किट, पॉवर वीडर, कल्टीवेटर, एमबी प्लाउ खरीदने पर अनुदान दिया जा रहा है।

किसानों को कृषि यंत्रों पर कितना अनुदान मिलेगा? (How much subsidy will farmers get on agricultural equipment?)

सरकार द्वारा गन्ना यंत्रीकरण योजना वित्त वर्ष 2024-25 में किसानों को गन्ना की खेती में उपयोगी कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य में सामान्य वर्ग के व्यक्तिगत किसानों को ऊपर दिए गए कृषि यंत्रों की इकाई लागत पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के व्यक्तिगत गन्ना किसानों को लागत मूल्य पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देने की व्यवस्था की गई, जबकि चीनी मिल क्षेत्रों के अंतर्गत गन्ना कृषि यंत्र बैंक (Sugarcane Agricultural Machinery Bank) की स्थापना के लिए चीनी मिल/ पैक्स/ जीविका/ एफपीओ/ आत्मा के समूहों को यंत्रों के समूह (Groups of instruments) का क्रय करने के लिए निर्धारित लागत मूल्य का 70 प्रतिशत अनुदान का लाभ योजना के तहत दिया जाएगा।

कृषि यंत्र अनुदान लाभ के लिए कहां करें आवेदन? (Where to apply for agricultural equipment grant benefit?)

गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत गन्ने की खेती में उपयुक्त होने वाले कृषि यंत्रों और गन्ना यंत्र बैंक की स्थापना पर अनुदान का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2025 तक करना होगा। यह आवेदन गन्ना उद्योग विभाग की वेबसाइट ccs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए किसानों के पास डीबीटी कृषि आईडी संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है। विशेष जानकारी के लिए किसान संबंधित जिले के सहायक निदेशक, ईख विकास या ईख पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा योजना से जुड़ी सभी जानकारी पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

कृषि यंत्र के लिए आवेदन प्रोसेस (Application process for agricultural equipment)

गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत किसान अपनी इच्छा अनुसार, कृषि यंत्रों का चयन कर सकते हैं और अनुदान लाभ उठा सकते हैं। किसान गन्ने की खेती में उपयोग होने वाले इन सभी कृषि यंत्रों की मदद से गन्ना बीज का उपचार, गन्ना की रोपाई/ बुआई, कीट-रोग एवं खरपतवार रोकथाम / नियंत्रण प्रबंधन, फसल की कटाई जैसे आदि काम कर सकते हैं। इससे राज्य में गन्ना की उत्पादकता भी बढ़ेगी। साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी। अगर आप योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले बिहार गन्ना उद्योग विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां “गन्ना यंत्रीकरण योजना” आवेदन पर क्लिक करें। नए पेज पर योजना के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए “Register Here” पर क्लिक करें। अगले पेज पर वित्तीय वर्ष और आवेदन का प्रकार चयन करें और डीबीटी रजिस्ट्रेशन संख्या से रजिस्ट्रेशन करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर