Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Laptop Sahay Yojana: छात्रों को लैपटॉप खरीदने पर सरकार से मिलेगी सहायता

Laptop Sahay Yojana: छात्रों को लैपटॉप खरीदने पर सरकार से मिलेगी सहायता
पोस्ट -10 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

लैपटॉप सहाय योजना 2024 : लैपटॉप के लिए छात्रों को मिलेगी वित्तीय सहायता, ऐसे भरें आवेदन पत्र

Laptop Assistance Scheme : देश में छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे  है। इसके लिए राज्य सरकारें कई योजनाएं चलाकर छात्र और छात्राओं को लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट फोन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। राज्यों द्वारा इन योजनाओं को डिजिशक्ति मिशन के तहत संचालित किया जा रहा है। इस कड़ी में गुजरात सरकार ने राज्य लैपटॉप सहाय योजना 2024 लागू की है। राज्य में विद्यार्थियों के बीच डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार इस योजना के तहत छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जो अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं। सरकार इस योजना के तहत विद्यार्थियों को केवल 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, जिससे वे बिना आर्थिक परेशानी के लैपटॉप खरीद सकें। आवेदकों के पास इस ऋण को लौटने के लिए कुल 60 महीने की अवधि प्रदान की गई है। 

New Holland Tractor

लैपटॉप सहाय योजना उद्देश्य (Laptop Sahay Yojana Objective)

गुजरात राज्य सरकार ने लैपटॉप सहाय योजना (Laptop Assistance Scheme 2024) शुरू की है। इस योजना मुख्य उद्देश्य छात्रों को लैपटॉप तक पहुंच प्रदान करके डिजिटल अध्ययन और आईटी क्षेत्र से जुड़ने में मदद करना है। इस योजना का लाभ लेकर छात्र लैपटॉप खरीद सकते है और इसकी मदद से अपने ज्ञान स्तर को बढ़ा सकते हैं। इसके यह उन्हें अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा। गुजराज राज्य के वे सभी स्थाई निवासी छात्र जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी कक्षा 12 की परीक्षा पास की है वे लैपटॉप सहाय योजना 2024 में आवेदन के पात्र होंगे। इच्छुक सभी आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इस योजना के  लाभ हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। 

लैपटॉप सहाय योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Laptop Sahay Yojana)

लैपटॉप सहाय योजना 2024 में लाभ के लिए आवेदन करने वाला आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक को गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए। आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए। आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

लैपटॉप सहाय योजना से छात्रों को लाभ (Students Benefit from Laptop Sahay Yojana)

राज्य सरकार की इस योजना के तहत चयनित आवेदकों को लैपटॉप खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। लैपटॉप से छात्रों को अपनी पढ़ाई बढ़ाने और टेक्नोलॉजी के बारे में जानने में मदद मिलेगी। लैपटॉप सहाय योजना के अंतर्गत गुजरात सरकार चयनित आवेदक को मात्र 6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज से ऋण सुविधा प्रदान करेगी। इस ऋण को वापस करने के लिए आवेदकों के पास 60 महीने का समय होगा। इससे आवेदक सरकार को आसानी से लोन राशि का भुगतान कर सकेंगे। 

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for the Scheme)

लैपटॉप सहाय योजना 2024 गुजरात में आवेदन हेतु आवेदक को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है:- 

आवेदक का आधार कार्ड
ईमेल आईडी (email id)
विद्यार्थी का मोबाइल नंबर
बिजली का बिल
मूल निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
बैंक खाता पासबुक
12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना के प्रमाण के लिए मार्कशीट (अंकतालिका)

लैपटॉप सहाय योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online for Laptop Sahay Yojana 2024?)

गुजरात राज्य सरकार की योजना लैपटॉप सहाय 2024 में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जो इस प्रकार है:- 

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक  गुजरात लैपटॉप सहाय योजना की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • होम पेज पर “लोन के लिए आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें । 
  • स्क्रीन पर गुजरात ट्राइबल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन नाम का एक नया पेज दिखाई देगा।
  • इस नए पेज पर आवेदक को साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 
  • साइन इन के बाद आवेदक पोर्टल पर एक खाता बना जाएगा। यह योजना में लॉग इन करने में मदद करेगा।
  • पंजीकरण पृष्ठ में आवेदक को सभी व्यक्तिगत विवरण जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है ।
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदक को पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें। 
  • नये पेज पर लाभार्थी को My Application विकल्प में Apply Now विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • 'अभी आवेदन करें' के विकल्प का चयन करें। 
  • ऑनलाइन योजनाओं की एक श्रृंखला दिखाई देगी, इसमें आपको स्वरोजगार नामक विकल्प सर्च कर उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद, शर्तों की अच्छी तरह से समीक्षा करने के बाद आवेदक अप्लाई विकल्प पर क्लिक करें ।
  • ऋण के लिए पंजीकरण फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • इसमें आवेदक को सभी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने होंगे और मांगे गए दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे।
  • दर्ज किए गए सभी विवरणों की जांच करने के बाद, आवेदक प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट विकल्प पर क्लिक करें। 
  • गुजरात लैपटॉप सहाय योजना ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड करें।  आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरें, साथ ही व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर आवेदन पत्र को संबंधित अधिकारियों के पास जमा करें। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर