Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

सोलर रूफ टॉप योजना : बिजली और गैस का बिल, हर महीने हजारों रुपए की बचत

सोलर रूफ टॉप योजना : बिजली और गैस का बिल, हर महीने हजारों रुपए की बचत
पोस्ट -18 अगस्त 2023 शेयर पोस्ट

सोलर रूफ टॉप योजना : घर की छतों पर लगवा सकते हैं सोलर पैनल, सरकार दे रही पैसा

देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और लोगों को ग्रीन एनर्जी के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। इस स्कीम का लाभ भारत का कोई भी नागरिक उठा सकता है और गैस और बिजली के बिल में बचत कर सकता है। गर्मियों में अक्सर बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिजली कटौती के साथ–साथ बिल भी ज्यादा आने लगते हैं जिससे लोग परेशान होते हैं। सरकार इसी परेशानी को दूर करने के लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे लोगों को महंगी बिजली से छुटकारा मिलेगा। इतना ही नहीं बिजली के उत्पादन से लोग आसानी से इलेक्ट्रिक चूल्हा का उपयोग करते हुए खाना भी बना पाएंगे और इससे गैस खर्च में भी बचत हो पाएगी। सरकार ने लोगों को यह सुविधा देने के लिए सोलर रूफ टॉप योजना लागू की है, इसके तहत लोगों को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाएगी।

New Holland Tractor

ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में आपको सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी, योजना के बारे में, योजना की पात्रता, लाभ लेने की प्रक्रिया, कितना लाभ मिलेगा, कितनी सब्सिडी मिलेगी आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।

क्या है सोलर रूफ टॉप योजना ( what is solar rooftop scheme )

देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई यह देश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाकर आप आसानी से 9 से 12 यूनिट बिजली का उत्पादन हर दिन कर सकते हैं। सोलर रूफटॉप स्कीम के तहत स्थानीय विद्युत कंपनियां लोगों को इस योजना का लाभ देती है। सोलर रूफ टॉप योजना के तहत 0 से 3 किलोवाट और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट सोलर क्षमता के लिए सरकारी सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना के तहत लोगों को सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पावर हाउस से बिजली बनाना ज्यादा खर्चीला होता है और पावर हाउस से बनी बिजली से प्रदूषण भी काफी होता है। प्रदूषण को खत्म करने के उद्देश्य से भी सरकार इस योजना को प्रोत्साहित कर रही है ताकि लोगों के जेब में पैसा भी बचे और ऊर्जा का उत्पादन भी प्रदूषण मुक्त हो।

क्या है सोलर रूफ टॉप योजना के लाभ

सोलर रूफ टॉप योजना के व्यापक लाभ हैं। यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जो जनहित के लिए चलाई गई है और देश को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई गई है। इस योजना के लाभ इस प्रकार हैं।

  • देश नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर ज्यादा से ज्यादा निर्भर हो पाएगा।
  • कोयला और डीजल पेट्रोल से बिजली का निर्माण कम होगा और इससे प्रदूषण भी कम होगा और ऐसे ऊर्जा साधन विदेशों से आयात भी नहीं करने पड़ेंगे, जिससे विदेशी मुद्रा कोष में बढ़ोतरी होगी।
  • आम लोगों को बिजली के बिल में राहत मिलेगी और लोग ज्यादा से ज्यादा सोलर ऊर्जा का उपयोग कर पाएंगे।

कितनी मिलती है सोलर पैनल पर सब्सिडी

सोलर रूफ टॉप योजना के तहत सोलर पैनल पर 20 से 40% तक सब्सिडी देने का प्रावधान है। लेकिन बता दें कि केंद्र सरकार के साथ ज्यादातर राज्य सरकारें भी सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर पैनल पर अनुदान देती है। इस तरह यह अनुदान कई राज्यों में 70% से 90% तक भी हो जाता है। राज्य सोलर पैनल अनुदान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नज़दीकी विद्युत कंपनी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सोलर पैनल सब्सिडी राशि का विवरण इस प्रकार है।

  • 0 से 3 किलोवाट सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार 40% तक सब्सिडी प्रदान करती है।
  • 3 से 10 किलोवाट सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार 20% तक सब्सिडी प्रदान करती है।

आम लोगों को कितना होगा फायदा

सोलर रूफ टॉप योजना के तहत सोलर पैनल लगाने से आम लोगों को कितना फायदा होगा चलिए इसे समझते हैं। आम लोगों को सोलर रूफ टॉप योजना से एक तो पर्यावरण हितैषी बिजली का उत्पादन हो पाएगा। साथ ही और भी कुछ फायदे हैं जो इस प्रकार हैं।

  • बिजली का बिल कम होगा।
  • गैस का बिल कम होगा।
  • सिर्फ 5 साल में आप पूरी लागत राशि वसूल सकते हैं।
  • चूंकि सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है। पहले 5 साल में ही लागत राशि वसूल हो जाएगी। इस तरह अगले 20 साल आप मुफ्त बिजली पा सकते है।

कितनी है सोलर पैनल की कीमत 

सोलर पैनल की कीमत रेंज के हिसाब से अलग अलग है। 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल के लिए सोलर पेनल की लागत 37 हजार रुपए प्रति किलोवाट है। यानी अगर 3 किलोवाट तक के पैनल की खरीदी करते हैं तो आपको 1 लाख 11 हजार रुपए की लागत आएगी।

3 किलोवाट से 100 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल की लागत 39,800 रुपए प्रति किलोवाट है। 3 किलोवाट से ज्यादा क्षमता का सोलर पैनल लेने पर प्रति किलोवाट आपको 2800 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।

अगर बड़े स्तर पर बिजली का उत्पादन करना चाहते हैं तो 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक के सोलर पैनल को लगवा सकते हैं। 100 किलोवाट से 500 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल की कीमत 34,900 रुपए प्रति किलोवाट है।

कैसे करें आवेदन

सोलर रूफ टॉप योजना में आवेदन करने और लाभ लेने के लिए नजदीकी बिजली ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं और वहीं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सोलर रूफ टॉप से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए सोलर रूफ टॉप हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर