Rajasthan Day Celebration 2025 : महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र एवं राज्य की सरकारों ने महिला कल्याण के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देकर उनका सशक्तिकरण किया गया है। साथ ही तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर मुस्लिम बहनों का जीवन भी तबाह होने से बचाया है। देश में स्वच्छ भारत अभियान संचालित कर, बैंक खाते खुलवा कर, उज्ज्वला सिलेंडर देकर और जल जीवन मिशन के माध्यम से गांव-गांव में नल से जल पहुंचा कर सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत पहुंचाई है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगतें दी है। राजस्थान दिवस समारोह के पहले दिन बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशभर की महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए की राशि सीधे लाभार्थी परिवारों के खाते में हस्तांतरण की गई है।
दरअसल, इस वर्ष नए और भव्य अंदाज में राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Day Celebration) मनाया जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान दिवस समारोह का आगाज कर दिया गया है। 25 से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह की शुरूआत 25 मार्च 2025 को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में महिला सम्मेलन (लाडो प्रोत्साहन योजना) का आयोजन कर की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशभर की महिलाओं और बालिकाओं के खातों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए की धनराशि सीधे (DBT) हस्तांतरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas Celebration) को बड़े स्तर पर मनाने का उद्देश्य राज्य को किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के कल्याण हेतु और अधिक सशक्त बनाना है। उन्होंने प्रदेशभर के सभी नागरिकों से इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने और राजस्थान के विकास में योगदान देने की अपील की।
दरअसल, बाड़मेर में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं और बालिकाओं के खाते में सीधे करोड़ों रुपए की धनराशि (DBT) ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने लाडो प्रोत्साहन योजना से 7.50 करोड़ रुपए की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की। महिला स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये की आजीविका संवर्धन निधि का हस्तांतरण किया। 5 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुकटॉप का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानन्द स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत 164 मेधावी छात्राओं को चयन पत्र का वितरण किया। गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अंतर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजीविका मेला शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसी क्रम में हमने आज विभिन्न जिलों के 36 महिला महाविद्यालयों में ये सुविधा प्रारंभ की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सोलर दीदी योजना और बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है और आधी आबादी को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए हमने सरकार बनते ही सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया। बालिकाओं को शिक्षा एवं संबल उपलब्ध कराने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लागू की। इसके तहत गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख के स्थान पर डेढ़ लाख रुपये का सेविंग बॉण्ड दिया जाएगा। बाड़मेर में आयोजित इस महिला सम्मेलन (लाडो प्रोत्साहन योजना) में 30 हजार लाभार्थियों को 7.50 करोड़ रुपए की सहायता राशि सीधे खाते में प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में जरूरतमंद महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) उपलब्ध करवा रही है। आज हमने 1 करोड़ 10 लाख महिला प्रमुख परिवारों को 200 करोड़ की एलपीजी (LPG cylinder) सब्सिडी राशि का हस्तांतरण किया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना और कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के माध्यम से 5 हजार स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल (Flying Training School) के तहत प्रदेश की बेटियों को पायलट बनाया जा रहा है। भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल (Flying Training School) जल्द शुरू होने जा रहा है। प्रतापगढ़, झालावाड़ और झुंझुनूं में भी फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूलों की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) हो चुके हैं। सीएम ने कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं तथा साथिन बहनों के मानदेय में दस प्रतिशत बढ़ोतरी भी की है। साथ ही स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) की सदस्यों को ढाई प्रतिशत के स्थान पर डेढ़ प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बजट 2025-26 में हमने वंचित वर्गों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए संचालित आवासीय संस्थानों का मैस भत्ता बढ़ाकर 3250 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। सभी संभागीय मुख्यालयों पर 50 बेड के सरस्वती हाफ वे होम्स के माध्यम से बालिका गृहों में निवास करने वाली बालिकाओं के 18 वर्ष होने के बाद भी उन्हें हैंड होल्डिंग की जरूरत होने पर सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलर दीदी के रूप में नया कैडर बनाकर आगामी वर्ष पहले चरण में स्वयं सहायता समूह की 25 हजार महिलाओं को सोलर दीदी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y