केंद्र सरकार की अधिकांश योजनाएं गांव, गरीब, किसान और महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई इंटर्नशिप स्कीम शुरू की है जो खासतौर पर ग्रामीण और छोटे शहरों की महिलाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को न केवल सरकारी मंत्रालयों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें वेतन, यात्रा भत्ता और हॉस्टल जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस योजना में महिलाओं को वेतन या मानदेय के रूप में 20 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम को “सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास” की थीम पर चलाया जा रहा है। आइए, इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
इस इंटर्नशिप योजना की पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई है। इसका मकसद उन महिलाओं को प्रशिक्षण और सरकारी अनुभव देना है, जो शिक्षा या रोजगार के मामले में पीछे रह गई हैं। इससे पहले चलाई गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में भी महिलाओं को शामिल किया गया था, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की कई महिलाएं जटिल प्रक्रिया और तकनीकी जानकारी की कमी के चलते इससे वंचित रह गई थीं। अब सरकार ने एक सरल और महिला केंद्रित इंटर्नशिप योजना शुरू की है।
चार बैच हर साल : हर साल 4 बैच होंगे—मई-जून, अगस्त-सितंबर, नवंबर-दिसंबर और फरवरी-मार्च। प्रत्येक बैच की अवधि 2 महीने की होगी।
इन महिलाओं को मिलेगा मौका : हर बैच में 20 महिलाओं/छात्राओं को मंत्रालयों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।
वेतन / मानदेय : हर चयनित महिला को 20,000 रुपये/माह का मानदेय मिलेगा।
यात्रा भत्ता और हॉस्टल : महिलाओं को यात्रा भत्ता (AC बस/3rd AC ट्रेन) और जरूरत पर हॉस्टल सुविधा भी मिलेगी। हॉस्टल में सस्ते दर पर भोजन भी उपलब्ध होगा।
इस इंटर्नशिप योजना में चयन के लिए इच्छुक महिला की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह योजना टीयर-1 शहरों यानी बड़े शहरों को छोड़कर केवल ग्रामीण और छोटे शहरों की महिलाओं के लिए है। आवेदक महिला किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय में पंजीकृत होनी चाहिए।
इंटर्नशिप स्कीम में 1 से 10 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सबसे पहले पोर्टल https://wcd.intern.nic.in/ पर नाम, राज्य, मोबाइल नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉगिन करके सही जानकारी के साथ फॉर्म सबमिट करें। पात्रता की जांच के बाद योग्य महिलाओं का चयन होगा। यहां आपको बता दें कि इंटर्नशिप के लिए चुने जाने के बाद कोई भी उम्मीदवार किसी भी बाद की अवधि के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ वे मंत्रालय की नीतियों और योजनाओं को नज़दीक से समझ सकें। इस अल्पकालिक कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को मंत्रालय की कार्यप्रणाली, योजनाओं और नीति निर्माण प्रक्रियाओं से परिचित कराना है। इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों को मंत्रालय की वर्तमान गतिविधियों से जुड़े पायलट प्रोजेक्ट्स या सूक्ष्म अध्ययनों पर कार्य करना पड़ सकता है। इसके माध्यम से उन्हें जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कार्यान्वयन की प्रक्रिया का भी अनुभव मिलेगा।
सरकारी माहौल में काम करने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और करियर की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। प्रत्येक महीने मिलने वाला वेतन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा। सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी से महिलाओं में अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।
कुल मिलाकर, यह इंटर्नशिप स्कीम उन महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो कुछ सीखना चाहती हैं, अपने जीवन को संवारना चाहती हैं और समाज में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। अगर आप या आपकी जानने वाली कोई महिला इस श्रेणी में आती हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y
Dairy Business : युवाओं को कामधेनु योजना के तहत 25-33% तक सब्सिडी
किसानों को शून्य फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा 3 लाख रुपए तक फसल ऋण
SMAM Scheme 2025: ट्रैक्टर, ड्रोन, फसल प्रबंधन यंत्रों पर 50% सब्सिडी
नाबार्ड का नया कृषि बीमा प्लान: फसल, पशुपालन व मत्स्य पालन में वित्तीय सुरक्षा
Mahindra Tractors Honoured for Agricultural Innovation at ISAE 59th
Mahindra Expands Farm Machinery Range with Groundnut Thresher for 4 States
रबी सीजन के लिए किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगी DAP और NPK खाद
Electric Tractor Market Will Reach $426.67 Million by 2033 at 10.34% CAGR