Hareli Tihar Chhattisgarh : देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व और रक्षाबंधन का त्योहार आगामी दिनों में मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी राज्यों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच हरियाली अमावस्या के दिन छत्तीसगढ़ में धूमधाम से हरेली तिहार मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ का पहला पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया और पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय और परिजनों के साथ मिलकर विधिवत रूप से तुलसी माता, नांगर, कृषि उपकरणों और गेड़ी की पूजा की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि तथा किसानों की अच्छी फसल के लिए कामना की। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कलाकारों के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा धारण की, जिससे महोत्सव में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन (SMAM) योजना के तहत किसानों को सौगात देते हुए अनुदान पर ट्रैक्टर और हार्वेस्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों का वितरण किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंच से प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरेली मुख्य रूप से किसानों का त्योहार है और छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता है। उन्होंने कहा किसानों की खुशहाली और सुख- समृद्धि ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, आज यहां की 70 से 80 प्रतिशत आबादी मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर खेती-किसानी को समृद्ध बनाने का काम किया है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण जैसी सुविधाएं सुलभ कराई गई है। प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 3100 रुपए का एमएसपी मिल रहा है, जो देश में सर्वाधिक है।
हरेली त्यौहार के मौके पर मुख्यमंत्री निवास पर आने वाले मेहमानों के लिए खास तौर पर ठेठरी, खुरमी, पिड़िया, अनरसा, खाजा, करी लड्डू, मुठिया, गुलगुला भजिया, चीला-फरा, बरा जैसे स्वादिष्ट पकवान बनाए गए थे, जिसका मेहमानों ने लुत्फ उठाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरेली तिहार पर विधिवत शिव जी की पूजा अर्चना की गई। किसानों ने कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना कर महादेव से प्रदेश की खुशहाली प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा, इस मौके पर अनुदान पर 23 किसानों को ट्रैक्टर और एक किसान को हार्वेस्ट की चाबी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ की ज्यादातर 70 से 80 प्रतिशत आबादी का मुख्य हिस्सा खेती है। उनकी सरकार प्रदेश के किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले कर खेती को समृद्ध बनाने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो, नरेंद्र मोदी जी की सरकार हो, राज्य में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में पंद्रह साल तक की सरकार हो या हमारी वर्तमान सरकार, हम हमेशा किसानों की चिंता करते हैं और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी अध्यक्ष किरण देव, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y