Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

NTR Bharosa pension : अब बुजुर्गों के अलावा इन लोगों को भी मिलेगी हर महीने 4 हजार रुपए की पेंशन

NTR Bharosa pension : अब बुजुर्गों के अलावा इन लोगों को भी मिलेगी हर महीने 4 हजार रुपए की पेंशन
पोस्ट -06 जुलाई 2024 शेयर पोस्ट

बुजुर्गों के साथ अब इन लोगों को भी हर महीने 4 हजार रुपए की पेंशन देगी सरकार, जानें पूरी डिटेल्स

Pension Scheme Andhra Pradesh : तेलुगू देशम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के पश्चात जनहित में ताबड़तोड़ निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बीते सोमवार को अमरावती राजधानी क्षेत्र के मंगलगिरी विधानसभा क्षेत्र के पेनुमाका गांव में एक परिवार को व्यक्तिगत रूप से सहायता राशि सौंपकर “एनटीआर भरोसा पेंशन योजना” की शुरुआत की। उन्होंने चुनाव से पहले किए गए वादे के अनुसार पेंशन को 3 हजार रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति माह कर दिया। अब इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब लोगों एवं बुजुर्गों को हर महीने 4 हजार रुपए मिलेंगे। इस योजना में जुलाई महीने के लिए 7 हजार रुपए वितरित किए गए, इसमें पिछले तीन महीनों का 3 हजार रुपए का बकाया भी शामिल है। एनडीए सरकार की इस योजना के तहत राज्य भर में 65.31 लाख लाभार्थियों को कुल 4,408 करोड़ रुपए की धनराशि पेंशन के लिए वितरित किए जाएंगे। एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलगिरी के लोगों को टीडीपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत से चुनने के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि उनकी सरकार मंगलगिरी, जो राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है, का व्यापक विकास करने के लिए बाध्य है। 

New Holland Tractor

जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में पेंशन का निवेश (Investing pensions in improving the quality of life)

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सोमवार को पेनुमाका गांव की एसटी कॉलोनी में रहने वाली इस्लावथ साई और उनके साथ झोपड़ी में रहने वाले परिवार को सहायता प्रदान कर एनटीआर भरोसा पेंशन योजना का शुभारंभ किया। साई, उनके पिता बनवथ पामुल्यनायक और मां बनवथ सीता सभी दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्होंने उनके रहने की स्थिति और आय के स्रोत के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने सलाह दी कि वे इस पेंशन राशि का उपयोग न केवल खुद का समर्थन करने के लिए करें, बल्कि अपने परिवार के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निवेश के रूप में भी करें। मुख्यमंत्री ने साई और उनके परिवार से कहा, "सरकार आपकी मदद करने में अपना काम करेगी, हालांकि आपको गरीबी से बाहर निकलने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने का प्रयास करना चाहिए।" 

प्रदेश को गरीब मुक्त बनाने का लक्ष्य (The aim is to make the state poverty free)

मस्जिद सेंटर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एनटीआर भरोसा पेंशन योजना की शुरुआत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि धन बनाने और लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। मेरा अंतिम लक्ष्य आंध्र प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाना है। सीएम चंद्रबाबू ने कहा, "पिछली सरकार ने द्वेष के कारण बुजुर्गों और बीमार लोगों को अपनी पेंशन लेने के लिए चिलचिलाती धूप में सचिवालय जाने के लिए मजबूर किया। इस फैसले ने 33 निर्दोष लोगों की जान ले ली।" उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पूरे राज्य में 1.2 लाख सचिवालय कर्मचारी 65.31 लाख लाभार्थियों को कुल 4,408 करोड़ रुपये वितरित करेंगे।” राज्य सरकार द्वारा बाद में जारी एक बयान के मुताबिक, सोमवार को कुल लाभार्थियों में से 95 प्रतिशत को पेंशन वितरित की गई।

लोगों को पेंशन के तौर पर हर महीने मिलेंगे इतने रुपए (People will get this much money every month as pension)

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि टीडीपी के संस्थापक और पूर्व सीएम एनटी रामाराव ने ही 35 रुपये प्रति महीने की शुरुआती राशि के साथ पेंशन की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि जब टीडीपी सत्ता में थी, तब उन्होंने इस राशि को बढ़ाकर 75 रुपये, 200 रुपये, 1,000 रुपये किया और फिर 2014-19 के दौरान इसे 2,000 रुपये कर दिया। उन्होंने कहा कि अब उनकी सरकार ने पेंशन को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा, पेंशन योजना में बुजुर्गों, विधवाओं, अकेली महिलाओं, हथकरघा श्रमिकों, ताड़ी निकालने वालों, मछुआरों, ट्रांसजेंडरों और विभिन्न प्रकार के कलाकारों को हर महीने 4 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि दिव्यांगों को 3 हजार रुपए से बढ़ाकर 6,000 रुपए मिलेंगे। गंभीर बीमारियों से पीड़ित और बिस्तर पर पड़े 24,318 लाभार्थियों को अब 15 हजार रुपए की राशि पेंशन के तौर मिलेंगे, जो पहले 5 हजार रुपए प्रति माह दी जाती थी। उन्होंने बताया कि इससे सरकारी खजाने पर हर महीने करीब  819 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च बोझ पड़ेगा।

पांच सालों के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान (Estimated expenditure of Rs 1.65 lakh crore for five years)

नायडू ने कहा, इस पेंशन पर खर्च की जाने वाली कुल राशि प्रति वर्ष 33,100 करोड़ रुपए और पांच साल के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जो पिछली वाईएसआरसी सरकार द्वारा खर्च की गई राशि से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, "लोगों से किए गए वादों को पूरा करने और आर्थिक विषमताओं को पाटने की दिशा में यह हमारा पहला कदम है। पार्टी के संस्थापक एनटीआर के शब्दों 'समाजमे देवालयम, प्रजाले देवुलु' (समाज ही मंदिर है, लोग ही भगवान हैं) से हम प्रेरणा लेते हैं।" उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने जिन पहली पांच फाइलों को मंजूरी दी, उनमें मेगा डीएससी का संचालन, पेंशन में वृद्धि, भूमि स्वामित्व अधिनियम को खत्म करना, अन्ना कैंटीन को पुनर्जीवित करना और कौशल जनगणना करना शामिल था। नायडू ने कहा कि युवाओं को उनके कौशल को निखारने और उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर