krishi yantra ke liye online Application 2025 : कृषि मशीनरी और यंत्रों ने खेती-किसानी के कठिन कार्यों को पहले से अधिक आसान बना दिया है। हर वर्ग के किसान इन यंत्रों (Instruments) के उपयोग से खेती कर सके, इसके लिए केंद्र के साथ मिलकर कई राज्यों की सरकारें अलग-अलग योजना चला रही है, जिसके अंतर्गत कृषकों को अनुदानित दर से कृषि यंत्रों/उपकरणों (Agricultural machinery/equipment) की खरीदारी करने का मौका दिया जाता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने किसानों के लिए कृषि यंत्र खरीदने के लिए कृषि यंत्र योजना (Krishi Yantrikaran Yojana) की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत प्रदेश में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैंकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू (C.R.M.) योजना लागू की गई। इस योजना के तहत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं। विभागीय पोर्टल पर कृषि यंत्रों के लिए इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इच्छुक किसान कृषि उपकरण के लिए 30 जनवरी तक पोर्टल पर आवेदन हेतु बुकिंग कर सकेंगे। आइए, इस पोस्ट की मदद से जानते है कि यंत्रों के लिए आवेदन बुकिंग कैसे औेर कहां कर सकते हैं?
संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण) उत्तर प्रदेश कृषि भवन लखनऊ के निर्देश के क्रम में कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेज्ड्यू योजना के तहत कृषि यंत्र,/कृषि रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हब फार कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए आवेदन हेतु बुकिंग 16 जनवरी को अपराह्न 3:00 बजे से प्रारंभ हो चुकी है। किसान 30 जनवरी 2025 की रात 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने किसान बन्धुओं को अवगत कराते हुए बताया कि कृषि यंत्रों की बुकिंग कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर कर सकेंगे एवं कृषि ड्रोन (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैंकेनाइजेशन) एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर (इन-सीटू) की बुकिंग/आवेदन कृषि विभाग के नव विकसित दर्शन पोर्टल की वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in/ पर यंत्र बुकिंग प्रारम्भ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन विकास खंडवार की जाएगी। पोर्टल पर बुकिंग हेतु कृषक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, अगर किसान का मोबाईल नंबर अपडेट नहीं है अथवा उपलब्ध नहीं है, तो कृषक द्वारा स्वयं अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y