Haryana Budget 2025 : महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। विभिन्न योजनाएं लागू कर महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर, राज्य की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके। इसी के तहत हरियाणा में महिलाओं को जल्द ही प्रतिमाह 2100 रुपए मिलेंगे। इसके लिए सरकार प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) शुरू करेगी। सरकार ने बजट में इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए रखे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य विधान सभा में बजट पेश करने के दौरान कहा कि चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार, प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने की “लाडो लक्ष्मी योजना” शुरू होगी । सीएम ने इस बात पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई कि इसे कब शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह जल्द ही शुरू होगी। इसके लिए विभाग द्वारा मानदंड तैयार कर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी जाएगा।"
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता की "लाडो लक्ष्मी योजना" के लिए 5,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है। सैनी ने कहा कि यह आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिलाओं को अपने दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना कब शुरू होगी, इस पर सरकार ने कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि सरकार इस योजना को आगामी वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2025 से लागू कर सकती है। विभाग द्वारा मानदंड तैयार कर पात्रता सत्यापन के पश्चात आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपनी दैनिक जरूरतों को बिना किसी परेशानी के आसानी से पूरा कर सके।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y