Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

लाडो लक्ष्मी योजना : महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए का ऐलान

लाडो लक्ष्मी योजना : महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए का ऐलान
पोस्ट -20 मार्च 2025 शेयर पोस्ट

महिलाओं के लिए खुशखबरी! हर महीने 2100 रुपए की सहायता

Haryana Budget 2025 : महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। विभिन्न योजनाएं लागू कर महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर, राज्य की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके। इसी के तहत हरियाणा में महिलाओं को जल्द ही प्रतिमाह 2100 रुपए मिलेंगे। इसके लिए सरकार प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) शुरू करेगी। सरकार ने बजट में इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए रखे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य विधान सभा में बजट पेश करने के दौरान कहा कि चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार, प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने की “लाडो लक्ष्मी योजना” शुरू होगी । सीएम ने इस बात पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई कि इसे कब शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह जल्द ही शुरू होगी। इसके लिए विभाग द्वारा मानदंड तैयार कर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी जाएगा।"

New Holland Tractor

लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana)

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता की "लाडो लक्ष्मी योजना" के लिए 5,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है। सैनी ने कहा कि यह आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिलाओं को अपने दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।  

कब शुरू होगी “लाडो लक्ष्मी योजना”? (When will “Lado Laxmi Yojana” start?)

प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना कब शुरू होगी, इस पर सरकार ने कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि सरकार इस योजना को आगामी वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2025 से लागू कर सकती है। विभाग द्वारा मानदंड तैयार कर पात्रता सत्यापन के पश्चात आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपनी दैनिक जरूरतों को बिना किसी परेशानी के आसानी से पूरा कर सके। 

लाडो लक्ष्मी योजना में किसे मिलेगा लाभ? (Who will get benefit in Lado Laxmi Yojana?)

  • लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल, हरियाणा सरकार (Antyodaya Saral Portal, Haryana Government) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।  
  • योजना में लाभ लेने के लिए आपको हरियाणा की स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपए से अधिक न हो। 
  • लाडो लक्ष्मी योजना में केवल गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड धारक परिवारों की महिलाएं को ही लाभ दिया जाएगा। 
  • यदि आपने अभी तक बीपीएल कार्ड नहीं बनवाया है, तो अंत्योदय सरल पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर बीपीएल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 
  • योजना का लाभ उठाने के लिए लाभाथी के पास परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) होना जरूरी है।
  • इस योजना के लिए अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा महिलाएं भी पात्र हैं। 
  • जिन परिवारों का सदस्य सरकारी कर्मचारी या करदाता है, वह इस योजना के लाभ के लिए अपात्र होंगे। 
  • आवेदक महिला के पास आधार से जुड़ा एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर