krishi yantrikaran mela 2024 : कृषि में किसानों की मेहनत और लागत कम करने के उद्देश्य सरकार खेती में कृषि यंत्रों एवं मशीनों के उपयोग पर जोर दे रही है, जिसके लिए सरकार द्वारा कई अनुदान योजनाओं के अंतर्गत किसानों को कृषि मशीनों की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। किसानों द्वारा इन कृषि यंत्रों को सस्ते दामों पर खरीदा जा सके, इसके लिए कृषि मेले (Krishi mela) का आयोजन भी राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इस कड़ी में बिहार में राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला 29 नवंबर से शुरू हो गया है। इस मेले में किसानों को 75 प्रकार के कृषि यंत्र अनुदान पर खरीदने के लिए मिलेंगे। बिहार समेत देश के कई राज्यों के किसान और निर्माता इस कृषि यंत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी में शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी मेले में किसानों को शामिल होने के लिए किसी प्रकार की कोई एंट्री फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी के लिए पटना के गांधी मैदान में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार 2024) चलेगा। बिहार कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय 4 दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों/उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में बिहार के अलावा पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता और किसान शामिल होंगे।
3.25 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैले इस कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी में 100 से अधिक स्टॉल लग रही हैं। फूड एंड प्रोसेसिंग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गन्ना उद्योग, उद्योग विभाग, कॉम्फेड एवं सहकारिता विभाग किसानों को अपनी योजनाएं और क्रियाकलापों के बारे में बताएंगे। इस मेले में किसानों के लिए देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्मातओं द्वारा आधुनिक यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। किसानों को आधुनिकतम कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतिदिन किसान पाठशाला का संचालन किया जाएगा। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा, राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय मेला में आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के साथ ही भ्रमण कराया जाएगा।
कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी (एग्रो बिहार 2024) में कृषि यांत्रिकरण योजना 2024-25 के लिए 75 कृषि यंत्रों पर अनुदान देने की व्यवस्था है। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि मशीनों पर किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान देय है, जबकि अन्य कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा।
बिहार सरकार कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों के लिए कृषि यंत्र की खरीद पर सरकारी अनुदान देने का प्रावधान है। 20 हजार रुपये या उससे कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर निबंधित गैर रैयत कृषक भी अनुदान का लाभ ले सकते हैं। कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों के लिए अधिक अनुदान देने का प्रावधान भी किया गया है।
राज्य कृषि यांत्रिकरण योजना के लिए वर्ष 2024-25 में कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों/उपकरणों पर अनुदान देय है। इस योजना के अंतर्गत किसान को OFMAS Portal पर सूचीबद्ध विक्रेता से ही सूचीबद्ध कृषि यंत्र खरीदने पर ही अनुदान मिलेगा। अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसान अपनी सुविधानुसार कहीं से भी कृषि विभाग की वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग, बिहार के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पोर्टल (DBT Portal) पर पंजीकृत किसान आवेदन कर सकते हैं। नए किसानों के लिए आवेदन से पहले कृषि विभाग, बिहार के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पोर्टल (DBT Portal) पर अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के सॉफ्टवेयर OFMAS में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसान यंत्रवार अनुदान की जानकारी विभागीय वेबसाइट/जिला कृषि कार्यालय/प्रखंड कृषि कार्यालय/कृषि समन्वयक से प्राप्त कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y