MP Budget 2025 : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Vidhan Sabha Budget 2025) में डॉ. मोहन यादव सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस वर्ष के लिए 4.21 लाख करोड़ का बजट पेश किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 48,954 करोड़ रुपये अधिक है। इस बजट में सरकार ने किसानों को कई बड़ी सौगात दी है। सरकार ने किसानों के लिए प्रोत्साहन से लेकर ऋण और सब्सिडी योजनाओं की घोषणाएं की है, तो वहीं पहले से चल रही योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रावधान इस बजट में किया है। बजट में सरकार ने वित्तीय घाटे को जीएसडीपी के 4 प्रतिशत तक सीमित रखते हुए 2029-30 तक बजट और जीएसडीपी (GSDP) को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इस साल के बजट में पूंजीगत निवेश, सड़क, बिजली, सिंचाई और स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार ने खास जोर दिया है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने अपने बजट भाषण में बताया कि बजट में किसानों और कृषि बुनियादी सुविधाओं के विकास पर खासा फोकस किया गया है। इस बजट में किसानों के लिए 58 हजार 257 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है, जो पिछले साल 2024-25 के बजट से 13 हजार 409 करोड़ रुपए अधिक है। वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार कृषकों की आय में वृद्धि करने हेतु कृत संकल्पित है। वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत सभी किसान परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जा रही है। नई योजना मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना के तहत परंपरागत रूप से एक या दो फ़सलें ले रहे किसानों को सहायक फ़सलें लेने पर सरकार विशेष प्रोत्साहन राशि देगी। बजट में धान की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि, दूध पर बोनस राशि, गेहूं खरीद पर बोनस, किसानों को सोलर पंप कनेक्शन देने की घोषणाएं की है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि बजट में मुख्यमंत्री डेयरी विकास योजना (Chief Minister's Dairy Development Scheme) के अंतर्गत 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत मध्यप्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। दुग्ध उत्पादकों को दूध का उत्पादन और कलेक्शन बढ़ाने के लिए दुग्ध संकलन पर 5 रुपए प्रति लीटर की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत सभी किसान परिवारों को 6 हज़ार प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों को 6 हजार हर साल दे रही है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में इस साल 5 हजार 220 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में गौशालाएं स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा नीति तैयार की जा रही है। मध्यप्रदेश में लगभग 2 हजार 200 गौशालाएं संचालित है, जिनमें 3 लाख 45 हजार से अधिक गौवंश का पालन हो रहा है। सरकार द्वारा गौशालाओं में पशु आहार के लिए प्रति गौवंश प्रतिदिन 40 रुपए प्रदान किया जा रहा है। बजट में "गाै संवर्धन एवं पशुओं का संवर्धन योजना" के लिए 505 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
किसानों को विद्युत बिल में दी जा रही राहत को निरन्तर रखा गया है, जिससे लगभग 37 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इसके लिए बजट में 19 हज़ार 208 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है। प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए कृषि पम्प विद्युत कनेक्शन की वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर सौर ऊर्जा पंप उपलब्ध कराए जाने के लिए नवीन योजना "प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना" में वर्ष 2025-26 के लिए 447 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
कृषि क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन तथा कीट प्रबंधन जैसे विषयों पर नवीन अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर तथा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के लिए बजट में कुल 40 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए इस बार बजट में 2 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत अब तक लगभग 2 करोड़ 42 लाख प्रकरणों में 29 हजार 555 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y