PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th installment : केंद्र प्रायोजित योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna)” के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद 3 तीन किस्तों में दी जाती है। शत प्रतिशत (100) फंडिंग वाली इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 24 फरवरी, 2019 में की गई थी। इस किसान कल्याणकारी योजना के जरिए किसानों के खाते में 18 किस्तें जारी की जा चुकी है। इस योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि योजना की अगली किस्त जारी होने से पहले किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो गया है, नहीं तो उनकी किस्त के पैसे अटक सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि फरवरी में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी होगी। यदि आप किसान है और पीएम किसान निधि में लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फार्मर रजिस्ट्री (फार्मर आईडी) करना अनिवार्य होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पिछली किस्त यानी 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी हुई थी। इस हिसाब से योजना की अगली किस्त यानी 19वीं किस्त का समय फरवरी 2025 में हो रहा है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी महीने में किसान निधि की 19वीं किस्त जारी हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली साल 16वीं किस्त 28 फरवरी के दिन जारी हुई थी, इसलिए यह माना जा रहा है कि इसी तारीख को पीएम किसान की 19वीं किस्त भी जारी हो सकती है। लेकिन, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, 19वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है।
पीएम किसान निधि योजना में मात्र छोटे एवं सीमांत किसानों को ही लाभ दिया जाता है। इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी और इनकम टैक्स भरने वाले किसान सदस्यों को नहीं दिया जाता है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह योजना लागू है। इसमें किए गए प्रावधानों के मुताबिक, योजना का लाभ परिवार में एक ही सदस्य को मिल सकता है। इसके अलावा, अब इस योजना में लाभ लेने के लिए किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करानी होगी। साथ ही उनकी ई-केवाईसी की प्रकिया भी पूरी होना अनिवार्य है। अगर किसान इन कार्यों को पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें पीएम किसान योजना की अगली किस्तों से वंचित रखा जा रहा है। इसके अलावा, ऐसे किसानों को फसली ऋण, पीएम किसान योजना, फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं दिया जाएगा। आप पीएम किसान योजना के पात्र है कि नहीं, ये आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी जांच सकते हैं।
बता दें कि सरकार की ओर से एग्रीस्टैक योजना (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किसानों की डिजिटल प्रोफाइल तैयार की जाएगी। इसमें उनके भूमि रिकॉर्ड, फसल के विवरण और आर्थिक गतिविधियों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विवरण शामिल होंगी। इस फार्मर रजिस्ट्री के जरिए किसानों को फसली ऋण, पीएम किसान योजना, फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इसलिए किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। जानकारी के मुताबिक, किसानों को 31 दिसंबर 2024 से पहले यह रजिस्ट्री का काम पूरा करवाना था। लेकिन उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए 31 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश राज्य में भी शासन की ओर से विशेष अभियान और शिविर लगाकर पात्र किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है।
इस फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य फायदा भारतीय कृषि को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सशक्त बनाना है। इसके साथ किसानों को तकनीकी साधनों से जोड़कर उनकी उत्पादकता और आमदनी दोनों में वृद्धि करना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को पीएम किसान योजना, फसली लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एवं कृषि विकास, अन्य कोई भी लोन लेने में फायदा होगा। किसान फॉर्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए विभागीय वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा किसान अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर या फिर सरकार द्वारा पंचायत भवन या गांव में अन्य जगहों पर लगाए गए कैंप से भी यह काम करवा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए आपको आधार कार्ड, योजना से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और खतौनी की जरूरत होगी।
फार्मर रजिस्ट्री में किसानों के अभिलेखों जैसे खसरा, खतौनी को उनके आधार से लिंक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी। इसका फायदा यह होगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बार-बार ई-केवाईसी प्रक्रिया नहीं करानी होगी। पीएम किसान निधि योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां भी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y